घिरोर पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ दो दवोचे
- गाली गलौच करके एक युवक के ऊपर फायर कर दिया था
मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के द्वारा कानून व्यवस्था में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयास और अपराध को रोकने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में घिरोर पुलिस ने सीओं कुरावली दद्न प्रसाद गौड़ के कुशल नेतृत्व में शराब के नशे में गाली गलौच करके फायर करने वाले दो युवको को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनो के कब्जें तमंचा और कारतूस वरामद किए है।
घिरोर थाना इंस्पेक्टर आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह ने मय पुलिसवल के साथ तहसीलदार उर्फ शैतान सिंह पुत्र गणेश चन्द्र निवासी नगला निर्भय थाना घिरोर, पंकज मिश्रा पुत्र रविन्द्र मिश्रा निवासी नगला इन्द्र थाना घिरोर को एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि गुरूवार की रात्रि 11 बजे घिरोर के बादशाहपुर शराब ठेके के पास रूपए के लेनदेन को लेकर उक्त दोनो लोगो ने मनोज कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी नगला कन्ही थाना जसराना जिला फिरोजावाद के साथ गाली गलौच करते हुए तमंचा से दो फायर कर दिए थें। उक्त दोनो लोग उसे मृत समझकर भाग गए थें। पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लिया और मात्र 12 घंटे में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।