गैर जनपद से आने वालों को 14 दिनों तक आस्थाई कैम्प तथा घरों में रहने की हिदायत
पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई सक्रियता
डीएम तथा एसपी कोतवाली पहुंचे
कालपी (जालौन)
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर के द्वारा वीडियो कांफ्रेस के निर्देशों को मद्देनजर रखकर प्रशासन, पुलिस तथा राजस्व विभाग के अफसर ने जनपद की सीमाओं को सील करके यमुना नदी पुल कालपी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कालपी के कम्प्यूटर कक्ष में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी, वीडीओ, कालपी, आटा, चुर्खी, कदौरा के थाना प्रभारी निरीक्षक देर रात 10 बजे तक वीडीओ कांफ़्रेस में मौजूद रहें। डीएम ने इस दौरान कई निर्देश दिये। सोमवार की सुबह बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार यमुना नदी के पुल में भारी फोर्स तैनात कर सीमा को सील कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि जनपद के लोगों का जिले में आना मुश्किल होगा। इसी प्रकार कालपी, कदौरा, चुर्खी, आटा थाना क्षेत्रों में 5-5 पुलिस मोबाइल टीमे गठित कर संचालित कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोग स्कूल, घरों या अस्थाई कैम्प में मौजूद है वह 14 दिनों तक आइसोलेट में रहें। इसका उल्लंघन करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार गांव-गांव में पंचायत सेकेट्री, लेखपाल आदि कर्मचारियों के द्वारा निगरानी शुरू हो गई हैं तथा अधिकारी भ्रमणता