एक माह का गृहस्थी का सामान दिया
एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया की अनोखी पहल
पूरा देश करोना वायरस के कहर से बचने के लिए अपने अपने परिवार के साथ खुशियां बांट रहा है।
दूसरी तरफ़ एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के सदस्य आदित्य पोद्दार ने एक गरीब पीड़ित परिवार को एक माह का गृहस्थी का सामान देकर मानवता की मिसाल कायम किया है।
किदवई नगर के रहने वाले एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के आदित्य पोद्दार ने बताया कि गंगा सुहानियां विनोबा नगर, कानपुर नगर में निवास करती है।
उनके दो पुत्र मनीष (45) व प्रशांत( 42) साथ रहते थे, पूरा परिवार हंसी खुशी जीवन व्यतीत कर रहा था, पिछले वर्ष अलग अलग बीमारी से दोनों की मौत हो गई, जिससे उनका घर चलाना मुश्किल हो गया। कोराना वायरस की जंग से लड़ रहे परिवार का पेट पालना दूभर हो गया। जिस पर हमने अपनी पत्नी मंजू पोद्दार व पुत्र विनायक पोद्दार के साथ उनके घर जाकर एक माह का गृहस्थी का सामान दिया। आज मानवता की मिसाल कायम करने वाले आदित्य पोद्दार की चर्चा पूरे मुहल्ले में हो रही है।
इस बाबत आदित्य पोद्दार ने बताया कि जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है, उसमें मुझे अपार खुशी व आनंद मिलता है।
दिलीप कुमार मिश्रा
(डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज)
एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया
कानपुर नगर
मोबाइल फोन
9026303020