<no title> *एक हजार एक गुलाब के पुष्पों से किया सरोवर का अभिषेक करीना वर्ष को खत्म करने का और देश में अमन शांति करने का

*कोरोना वायरस को खत्म करने और देश में अमन शांति के लिए ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने किया पवित्र सरोवर का अभिषेक*
 *एक हजार एक गुलाब के पुष्पों से किया सरोवर
काअभिषेक*
  तीर्थ नगरी पुष्कर में आज अंतर्राष्ट्रीय संत एवं राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सन्त गोविंद गिरी जी के सानिध्य में संचालित श्री ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ के सैकड़ों विद्यार्थियों ने आज कोरोना वायरस को खत्म करने और देश में अमन शांति के लिए 1001 कमल के पुष्प का अभिषेक किया और इस अवसर पर सरोवर की पूजा अर्चना कर देश में सुख शांति अमन शांति की कामना की आचार्य बृजेश जी ने बताया कि लोगों को अब मांस मदिरा को त्याग करना चाहिए और भारतीय संस्कृति को अपनाना चाहिए उन्होंने कहा कि आजकल लोग भारतीय संस्कृति को भूलकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर  जाने लग गए लोगो को  भारतीय संस्कृति का पालन करना चाहिए इस अवसर पर आचार्य भवानी शंकर पाराशर और गंगाधर पाराशर सहित सभी वेद विद्यापीठ के आचार्य और विद्यार्थी मौजूद थे इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने भी देश में वायरस को खत्म करने के लिए पवित्र सरोवर की प्रार्थना की।
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*