*ब्रेकिंग न्यूज़ -*
दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने *विधवा महिला कॉन्स्टेबल* और उसके बेटे को मारा पीटा, महिला और उसके बेटे को बचाने आये नाबालिग बच्चे को चाकू मारा
*होली पर गुब्बारे फेंकने को लेकर हुआ ये बवाल*
शालीमार बाग पुलिस कॉलोनी के ये मामला, शालीमार बाग थाने में मुकदमा दर्ज
अपने बचाव में आरोपी कॉन्स्टेबल अपनी पत्नी और साली का इस्तेमाल करते हुए महिला और उसके बेटे को बचाने आये सभी पुलिस कॉलोनियों की महिलाओं पर एस सी/एस टी एक्ट और गैंग रेप के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाया..
बहरहाल इस मामले की जांच एसीपी मॉडल टाउन कर रहे है, और महिला कांस्टेबल समेत सभी लोगो को कर रहे है प्रताड़ित
अब सभी महिलाएं न्याय की गुहार लगाने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच चुकी है।
आरोपी कॉन्स्टेबल *मुखर्जी नगर एस एच ओ का नजदीकी रिश्तेदार* बताया जा रहा है।