<no title>*ढाबा तिवरियान शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे मची लूट* *दो महीने का राशन लील गया सेल्समैन,प्रशासन मौन

 


*ढाबा तिवरियान शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे मची लूट*
*दो महीने का राशन लील गया सेल्समैन,प्रशासन मौन


*रीवा- हनुमना*
विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने एक ओर जहां केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के हितार्थ रोज नई-नई योजनायें लागू कर रही है ताकि संकट की इस घड़ी मे गरीबों एवं मजदूरों के लिये भोजन का संकट न होने पाये। वहीं दूसरी ओर रीवा जिले के हनुमना ब्लाक अंतर्गत ढाबा तिवरियान में राशन की दुकान में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है राशन की दुकान में राशन लेने आए हितग्राहियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि उन्हें जनवरी माह का राशन वितरित नहीं किया गया था और मार्च महीने में तीन महीनों का इकट्ठा दिया जा रहा है, जो की मार्च-अप्रैल-मई का राशन है जबकि शासन द्वारा तीन महीने का राशन एडवांस दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। लेकिन सेल्समैन द्वारा जनवरी फरवरी माह का राशन ना दिए जाने एवं बाजार मे बेंच दिये जाने से हितग्राही परेशान एवं त्रस्त हैं।इस सम्बन्ध मे जब हमारे संवाददाता द्वारा हितग्राहियों की समस्याओं को सुना जा रहा था तो सेल्समैन के इशारे पर कुछ स्थानीय सरहंगों द्वारा संवाददाता से छीना-झपटी कर वीडियो को डिलीट कर दिया गया एवं संवाददाता से अभद्रता की गई। जिसके उपरांत संवाददाता को डायल 100 हनुमना पुलिस की मदद लेनी पड़ी। इस प्रकार ढावा तिवरियान का सेल्स मैन शासन-प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा हैं लेकिन शासन प्रशासन अपनी चिरनिद्रा में लीन है कहा तो यह भी जा रहा है की जिला खाद्य अधिकारी एवं फूड इंस्पेक्टर हनुमना द्वारा सेल्समैनो को संरक्षण दिया जा रहा है  जबकि ढाबा तिवारी यान की खबर 10 दिन पहले से ही विराट वसुंधरा एवं जन जोश में चलाई गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई देखना यह है की इस आपदा की घड़ी मे भी गरीबो के खाद्यान को लूटने वाले सेल्समैन पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।