*देश प्रदेश मे कोरोना कर्फ़्यू तीर्थ स्थान प्रतिबंधित पर मांसाहारी दुकानो पर कोई प्रतिबंध नही*
लखनऊ 18 मार्च विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के बाद से जहाँ भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार राज्य स्तर पर व जिला स्तर पर शासन प्रशासन लगातार लोगो को कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के अनेको उपाय के प्रति जागरूक कर रही है *वही समूचे देश के सभी तीर्थ स्थल पर भक्तों को भगवान के दर्शन पर प्रतिबंध* लगा दिया गया है पर दूसरी ओर समूचे *उ प्र मे इतने बड़े खतरनाक महामारी के फैलने के बावजूद मांसाहारी भोजन बेचने और कच्चा मांसाहारी चिकन, अंडा, बकरा , मछली* जैसी दुकानो पर प्रदेश सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा इसपर कोई रोक न लगना इस बढ़ती महामारी पर आने वाले दिनों मे भारी पड़ने और समाज के जनमानस पर बड़ा दुष्प्रभावकारी होने की संभावना को जन्म देते नजर आ रही है जबकि स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन को तत्काल होटलो मे खाने मे परोसे जाने वाले मांसाहारी भोजन एवं खुले बाजारों मे बिकनेवाली मांसाहारी सभी दुकानो को अविलंब बन्द कराकर करोना जैसी महामारी से देश प्रदेश की जनता को बचाने मे सक्रीय होना चाहिए एक तरफ तो हमारी योगी जी की सरकार ने आते ही अवैध रूप से चल रहे बूचडखानो को बन्द करने की मुहिम चलाई थी परन्तु समय के साथ-साथ उस अभियान की हवा निकल गयी सिर से गली गली *अवैध बूचडखाने फिर से खुल गये* । अब चूंकि कोरोना वायरस फैल रहा है यह वायरस छीकने खाॅसने व छूने से फैल रहा है तो सिर क्या यह इन अवैध रूप से चल रहे बूचडखानो से नहीं फैलेगा जागो महाराज जी जागो अब सही समय आ गया है इन पर कार्रवाई करने का । खैर *युद्ध* अभी शेष है *अविजित आनन्द प्रबंध संपादक और चन्द्र शेखर सिंह ब्यूरो चीफ प्रगति यात्रा मासिक समाचार पत्र लखनऊ*
<no title>देश प्रदेश मे कोरोना कर्फ़्यू तीर्थ स्थान प्रतिबंध परमा सारी दुकाने पर कोई प्रतिबंध नहीं