*चमन गंज थाना स्थित डिप्टी पड़ाव पर चेकिंग के दौरान थाना चमन गंज को मिली बड़ी कामयाबी*
कानपुर नगर आए दिन चैन स्नैचिंग एवं अन्य लूट को देखते हुए थाना चमनगंज ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध अपराधी , मोहम्मद सफीक एवं मोहम्मद नफीस नामक शातिर अपराधी डिप्टी पड़ाव चौराहे पर पकड़ा।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए जिनके पास नाजायज दो तमंचे जिंदा कारतूस मिले छानबीन करने पर यह पता चला की यह दोनों अपराधी हैं और इनके खिलाफ थाना चमनगंज थाना अनवरगंज थाना बादशाही नाका थाना रेल बाजार एवं अन्य थानों हत्या लूट लड़ाई झगड़ा एवं अन्य प्रकार के मुकदमे दर्ज हैं जिनको जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार किए गए अभीयुक्तो के नाम*
1. मो० सफीक पुत्र मुन्ना उर्फ मो० लईक निवासी 89/319 डिप्टी का पड़ाव उम्र 26 वर्ष
2.मो० नफीस पुत्र स्व0 शब्बीर निवासी 81/151 कली बाज़ार कानपुर नगर उम्र 36 वर्ष
*बरामदगी*
1. एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर
2. एक तमंचा 32 बोर मय एक जिंदा कारतूस 32 बोर
*गिरफ्तार करने वाली थाना चमन गंज टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राज बहादुर सिंह थाना चमन गंज
2. उ0 नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना चमन गंज
3. का0 धीरेन्द्र कुमार
4. का0 बृजेश कुमार
5. का0 अनिल कुमार
6. का0 आशीष मलिक
*खबर टू खबर हिंदी समाचार पत्र/ वेब चैनल*
*संवादाता मो०ज़ीशान*