<no title>*बिना अनुमति के जनपद में नहीं चलेंगे कल से दो और चार पहिया वाहन*

 


*जौनपुर: बोले डीएम-*
*बिना अनुमति के जनपद में नहीं चलेंगे कल से दो और चार पहिया वाहन*


*रिपोर्टर संतोष गुप्ता, विशाल साहू एडवोकेट*


    जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देखने में आ रहा है कि काफी लोग  मोटर साइकिल, स्कूटर, कार से दूसरे मोहल्ले में शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जा रहे हैं और जब उनसे पूछा जाता है तो कहते हैं कि दुकान पर सामान लेने जा रहा हूं, जबकि मोहल्ले में दुकानें हैं। अपना घरेलू खाने पीने का सामान दवाएं और सब्जी आदि  मोहल्ले में खरीद सकते  हैं, इसके लिए गाड़ी की कोई आवश्यकता नहीं है। 
   उन्होंने कहा कि मा प्रधानमंत्री जी माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान का हर व्यक्ति को पालन करना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए कल से कोई भी व्यक्ति दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन बिना अनुमति लेकर सड़क पर नहीं चलेगा। 
   मीडिया के लोग स्वास्थ्य विभाग के लोग नगर पालिका, नगर पंचायत के लोग  प्रशासन के लोग व अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग को ही केवल अनुमति होगी।
   ट्रकों के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी। बसों पर पहले से ही रोक जारी  है और जारी रहेगी। जिन्हें शासनादेश अनुसार छूट प्रदान की गई है। वह अपने पास अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के यहां से बनवा सकते हैं। जिससे उन्हें कोई कठिनाई आने जाने में ना हो। अपर जिलाधिकारी भी देख लें, ऐसे लोगों के पास बना भी दे।