<no title>भारत में बहुत तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ रहा है, 2मार्च को जो संख्या 6 से शुरू हुयी वह जनता कर्फ्यू व लॉक डाउन के बाद

*भारत में बहुत तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ रहा है, 2मार्च को जो संख्या 6 से शुरू हुयी वह जनता कर्फ्यू व लॉक डाउन के बाद भी 886 तक पहुंच गयी,केरल और राजस्थान के झालावाड की तस्वीर अच्छे संकेत नहीं हैं, इस चैन को तोडना पड़ेगा,नहीं तो परिणाम चीन, इटली और स्पेन से भी बुरे होंगे, लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं, गॉवों में लोग तो गलियों में घूमते ही हैं, कल हमारे गॉव में एक फेरी वाला छन्नी,कलछुली,तसला बेंचने आ गया, मैंने उसे हडकाकर भगाया पर इतने दिनों से प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार गॉव वालों को समझाने या चेतावनी देनें नही आया, पुलिस बीट नें एक भी राउंड नहीं लगाया, सबकुछ पूर्ववत चल रहा है, लोग एक दूसरे के यहॉ जा रहे हैं, तास खेल रहे हैं, चौपाल में बैठकर चौरा कर रहे हैं, यह केवल मेरे ही गॉव की स्थिति नहीं है, अमूमन यही स्थिति हमारे क्षेत्र के सभी गॉवों की है! कोरोना की चैन को जानने के लिये हमे झालावाड के एक नर्सिंग होम के डॉक्टर की सच्चाई जाननी पडेगी, जिससे उस नर्सिंग होम के सभी स्टॉफ के साथ उसके द्वारा इलाज किये गये सभी मरीजों को कोरोना पाया गया, इस चैन को समझनें के लिये हमें दिल्ली के मोहल्ला डॉक्टर की सच्चाई जाननी होगी, जिसके कारण 500 लोगों को आइसोलेशन में जाना पडा, इस चैन को समझनें के लिये हमें पंजाब के नवांशहर के विदेश से लौटे बुजुर्ग की सच्चाई जाननी होगी, जिनके सम्पर्क में आये सभी 21 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उन 21 के सम्पर्क वाले सैकडों लोगों को आइसोलेशन में रखा गया! इसलिए सभी से अनुरोध है कि इस चैन को तोडिये, किसी के माथे मे नहीं लिखा कि कौन कोरोना संक्रमित हैं, वह मै भी हो सकता हूं और आप भी हो सकते हैं, इसलिए अपने घर रहिये, सभी से शोसल डिस्टेंश बनाकर रखिये और लोगों को जागरूक करिये, अभी भी देर नही हुयी है, हम इस कोरोना को हरा सकते हैं किंतु यदि इसी तरह लापरवाही जारी रही तो फिर बरबादी से कोई नहीं बचा सकता है!*                                                                                                          अनुज मिश्र