बाहरी लोगों से रहे सतर्क : प्रदेश से आने वाले लोगों को स्कूल आंगनबाड़ी पंचायत भवन में करे व्यवस्था : जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन
रायबरेली। दिल्ली सरकार की बड़ी लापरवाही व अव्यवस्था के चलते अपने घरों को जबरन पलायन करने वाले लोगों को प्रदेश सरकार ने साधन की व्यवस्था करा कर उन्हें उनके स्थान तक छोड़ने का काम कर रही है इसी क्रम में जिला प्रधान संघ अध्यक्ष
भूपेंद्र सिंह उर्फ दिप्पू भैया ने जिला अधिकारी सुभ्रा सक्सेना के निर्देशन पर सभी ग्राम प्रधानों से अपील किया है की बाहर से आने वाले लोगों को गांव के बाहर ग्राम पंचायत भवन स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में उनकी व्यवस्था की जाए गांव को पूरी तरह से सील कर दे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रामक वायरस से बचने के लिए बाहरी व्यक्ति के आने पर पूर्ण तरह शक्ती बरते और गावं के परदेश में रह रहे परिजन जब भी गावँ पहुँचे ऐसे सभी लोंगो को ग्राम प्रधान के देख-रेख में स्कूल आंगनबाड़ी पंचायत भवन में 15 दिनो के लिए आइसोलेट OR Isolation करें, तथा आए हुए लोंगो कि तत्काल जानकारी अपने सचिव व थाने को तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को सूची उपलब्ध कराए। जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन भूपेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधानों से उम्मीद जताई है कि उनकी अपील को सभी प्रधान स्वीकार करेंगे।