<no title>अमहिया पुलिस की कार्यवाही शातिर लुटेरा मोटा पसीना  गिरफ्तार

 



  1. अमहिया पुलिस की कार्यवाही शातिर लुटेरा मोटा पसीना  गिरफ्तार 


रीवा । पुलिस अधीक्षक  आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  शिवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल व पीएसआई ऋषभ सिंह प्रधान आर. मुनिराज सिंह आर. पीयूष मिश्रा ,आर. स्यामलाल पाठक आर. विक्रम वर्मा द्वारा सिरमौर चौराहा में आरोपी  फरीद उर्फ मोटा पसीना पिता अतीक खान उम्र 20 वर्ष निवासी जगन्नाथ मंदिर बिछिया थाना सिटी कोतवाली को अपराध क्रमांक 5/20 धारा 379,अपराध क्रमांक 94/20 धारा 394, अपराध क्रमांक 574/19 धारा 379 ipc में गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया ।


ज्ञात हो कि उक्त आरोपी ने अभी नवविवाहिता के घर घुस कर मारपीट एवं लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी पर शहर के थानो में 25 अपराध दर्ज हैं।