<no title>*अलीगढ मे युवक की हत्या करके शव खेत में फेंका

 


*अलीगढ मे युवक की हत्या करके शव खेत में फेंका -*



थाना क्वार्सी क्षेत्र के मंजूरगढ़ी में एक युवक की हत्या करके शव खेत में फेंक दिया। खास बात यह है कि युवक का जहां शव मिला वहां से करीब दो किलोमीटर दूर उसकी मोटर साइकिल मिली है। युवक के सिर व गले में चोट के निशान मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करके शव फेंक गया है। इधर शव मिलने से आसपास के गांव के लोगों में खलबली मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।बुधवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। दो किलोमीटर युवक की बाइक भी खड़ी मिली, जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त हो सकी। युवक रवि पुत्र रिशीपाल लोगों को ब्याज पर पैसे देता था। कल रात घर नहीं लौटा। एक बजे फोन भी बंद हो गया था। सुबह शव मिला। गले व सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।