🔏 *अलीगढ़ के एंट्री पॉइंट पर की जा रही बाहर से आने वाले लोगों की जांच : सीडीओ*
अलीगढ़ में बाहर फंसे लोगों का आना शुरू हो गया है। इस मामले में सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि अलीगढ़ में एंट्री पॉइंट पर जांच केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे लोगों की जांच के लिए टप्पल, गभाना, खेरेश्वर मंदिर, इगलास और अतरौली पर केंद्र बनाए गए हैं। अलीगढ़ में आने के लिए सभी लोगों की जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईशोलेशन वार्ड दीनदयाल अस्पताल, मलखान सिंह, लोधा, अतरौली में बनाए गए हैं। इसके अलावा दो अन्य सीएचसी पर भी व्यवस्था की जा रही है।
🔏 *बसपा नेता ने दूसरे दिन भी गरीब व असहाय लोगों को बांटी खाद्य सामिग्री*
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लागू हुए लॉकडाउन गरीब और मजदूरों परेशान है। ऐसे हालात में उनकी मदद को बसपा नेता मो. बिलाल ने दूसरे दिन खाद्य सामिग्री वितरित की। उन्होंने लोको कॉलोनी और भंभोला में गरीबो को आटा, चावल और दाल वितरित की। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह लॉकडाउन का पालन करे। प्रशासन गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए उनके साथ है। इस मौके पर उनके साथ गुफरान अहमद, फरहान खान, बबलू खान, पंकज कुमार, राशिद खान, मो. रजा, इमरान खान, वशीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
🔏 *एसडीएम कोल ने शाहजामहल के झुग्गियों में वितरित किया खाद्यान्न*
कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन को लेकर डीएम चन्द्र भूषण सिंह को शाहजामहल ईदगाह के पास झुग्गियों में रहने बालों की खाद्यान्न न होने की शिकायत मिली थी। जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम कोल को तत्काल उन लोगो को राशन प्रदान करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अलीगढ़ प्रशासन जनपद के हर व्यक्ति के साथ खड़ा है। किसी प्रकार की परेशानी में कोई भी व्यक्ति उन्हें अपनी समस्या बता सकता है। जिसके सन्दर्भ एसडीएम कोल संजीव ओझा व डीएम वार रूम से राहुल प्रधान शाहजामहल ईदगाह के पास झुग्गियों में रहने बालों को खाद्यान्न वितरण किया।इस मौके पर खाद्यान्न पाने वाले नूर मोहम्मद ने जिलाधिकारी का आभार जताया। शाहजामहल ईदगाह खाद्यान्न वितरण करने बालों में मक्खन सिंह राजस्व निरीक्षक कोल, शिव कुमार अमीन आदि मौजूद रहे।
🔏 *पुलिस विभाग ने टप्पल क्षेत्र में लोगों को कोरोना से बचाव की दी जानकारी*
एसएसपी मुनिराज के निर्देशन में पुलिस विभाग पूरे जनपद में लोगों की मदद का हर संभव प्रयास कर रहा है। सीओ खैर संजीव कुमार दीक्षित के पर्यवेक्षण में थाना टप्पल पुलिस ने क्षेत्र के लोगों को कोरोना (COVID-19) वायरस से बचाने की जानकारी दी। इसके अलावा सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने एवं अपने घरो में रहने की अपील की गयी।
🔏 *अलीगढ़ को बचाने को बाहर से आने वाले लोगों की हो कोरोना जांच : आगा यूनुस*
जो मजदूर कामगार दिल्ली और केंद्र सरकार की अनदेखी के चलते भूखमरी और आसरा न होने के चलते पैदल या सरकार द्वारा कई दिनों बाद बसों से अपने घरों को भेजे जा रहे हैं। उनकी कोई भी जांच कराए बिना ही अन्य प्रदेश और जनपदों में भेजा जा रहा है। कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि इस तरह सरकारें अन्य लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रही हैं। आगा यूनुस ने अलीगढ़ की आवाम की चिंता करते हुए कमिश्नर से मिलकर इनकी कोरोना की पूरी जांच अलीगढ़ के स्वास्थ्य की दृष्टि से कराए जाने की मांग की। इसके साथ ही बाहर से आ रहे लोगों की या तो कोरोना जांच और उनके लिए आइसोलेशन का इंतजाम किया जाए। सभी के इनके खाने पीने का पूरा बंदोबस्त किया जाए। अभी तक अलीगढ़ कोरोना से बचा हुआ है इसलिए इन सभी लोगों की जांच होना अलीगढ़ के स्वास्थ्य की दृष्टि से अति आवश्यक है।
🔏 *कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने हाइवे पर राहगीरों बांटे खाने के पैकेट*
कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस स्थिति में असंगठित क्षेत्र के हज़ारों श्रमिक चाट पकोड़ी वाले, ग़रीब रिक्शे वाले और छोटे संस्थानों में काम करने वाले हज़ारों श्रमिक आसरे की कोई व्यवस्था न होने के कारण दिल्ली, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद व् आसपास के क्षेत्रों से पलायन कर रहे हैं। लेकिन यातायात का कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण वे लोग पैदल ही भूखे प्यासे रहकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। ऐसे लोगों को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कांग्रेसजनों के साथ हाईवे पर पहुंचकर खाने के पैकेट बाँटें I इस दौरान आनंद बघेल, पुनीत कुमार, शालिनी चौहान, राजीव चौहान, राजेश कुमार आर्य, सागर सिंह तौमर, लाखन सिंह, तरुण सिंह, अंशुल चौधरी, आकाशदीप, आकश चौहान, निशांत सिंह, दीपांशु शर्मा, गुलज़ार अहमद, सट्टे सिंह, आदि मौजूद रहे।
🔏 *भुजपुरा में राशन डीलर नहीं बांट रहा राशन, लोग परेशान*
अलीगढ़ के भोजपुरा क्षेत्र के कासिम नगर में राशन डीलर ने राशन नहीं बांटा है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने ऑनलाइन की है। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शाहवेज खान ने बताया कि क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते स्थानीय लोग पहले ही परेशान है। इसपर राशन डीलर विजय कुमारी राशन वितरित नहीं कर रही है। ऑनलाइन शिकायत पर कोई कार्यवाहीं नहीं की है। ऐसे हालात में परेशान लोगों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है।
🔏 *आटा व चावल की जमाखोर कर कालाबाजारी*
लॉकडाउन के पांचवें दिन में राशन में खासतौर पर आटा चावल तमाम स्टोरों से नदारद हो हो गया है। जिसके चलते लोगों के सामने संकट बनता जा रहा है। इसके अलावा जहां है भी वहां मजबूरी का फायदा मुनाफाखोर कालाबाजारी कर रहे हैं। यह बातें कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कही। उन्हीने कहा कि जिंदा रहने के लिए आटा चावल दाल तेल यह मुख्य समान है जिसको सस्ते दरों पर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार की है। इसके अतिरिक्त सब्जी के दुकानदार अनेकों जगह आलू भिंडी प्याज समेत सभी सब्जियों को तूफानी रेट में दे रहे हैं। सरकार द्वारा घोषित रेट तो मात्र कागज में दिखाई दे रहा है। यह कठिन समय है बहुतायत जनता जिसमें दिहाड़ी मजदूर रेडी पटरी कामगार असहाय लोग आर्थिक तौर पर टूट चुके हैं। प्रशासन ने जो होम डिलीवरी के लिए स्टोरों के टेलीफोन नंबर सार्वजनिक किए हैं उसमें तमाम नंबर गलत बताए जा रहे हैं। प्रशासन को उचित कार्यवाही कर हर स्टोर पर उचित दामों में लोगों को सामान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना चाहिए।
🔏 *पूर्व पार्षद ने जीवनगढ़ में कराया सेनेटाइज का छिड़काव*
अलीगढ़ के जीवनगढ़ गली नं. 1 में कोरोना वाइरस की इस महामारी को देखते हुए पूर्व पार्षद बुन्दू खां ने सैनिटाइज कराया।सैनिटाइज कराते हुए युवा नेता शमशाद के सहयोग से घर घर जाकर सैनिटाइज का छिड़काव किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर लालाराम, रविकुमार, रोबिन, राजेश चौहान,मनोज आदि मौजूद रहे।
🔏 *कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने मलिन बस्तियों में बांटी खाद्य सामिग्री*
महानगर की मलिन बस्ती मौलाना आजाद नगर, शहंशाहबाद व रामनगर में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद ने आटा व आलू के पैकेट वितरित कर लोगों से लॉकडाउन को 100% सफल बनाने की अपील की। परवेज अहमद ने कहा कि समाज के सभी क्षमतावान लोगों ने संकट की इस घड़ी में आप लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा दिए हैं और जिला प्रशासन के पास कोई कमी नहीं है। महानगर में मजदूर किस्म के जरूरतमंदों के लिए नगर निगम द्वारा कई स्थानों पर खाना बनवा कर वितरण का कार्य भी शुरू कर दिया है। बस आपसे यही अपील है कि कोरोनावायरस से हो रही जंग में अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करें। हम सामाजिक दूरी से ही इस जंग को जीत सकते हैं। नगर निगम व वन विभाग आवारा पशुओं को गौशाला में पहुँचायाजाए तथा कुत्तों को पकड़कर किसी अन्य स्थान पर भिजवाए। परवेज अहमद ने बताया कि प्रियंका गांधी ने देश के सभी टेलीफोन कंपनियों से जनता के लिए 1 माह के लिए फोन सेवा फ्री करने की चिट्ठी लिखकर अपील की है।
🔏 *पिता व भाई ने की थी कुंती की हत्या*
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बरकुला के निकट नहर में कुंती पुत्री सीताराम निवासी मोहल्ला गुड़ियाई कस्बा हरदुआगंज का शव मिला था। पुलिस ने हत्या के मामले में मृतका के पिता सीताराम और भाई भूपेंद्र को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों ने मिलकर ही कुंती की हत्या की है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि कुंती अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी स्थित सराय हकीम के एक युवक से प्रेम करती थी और दोनों ने घर से भागने का प्लान बनाया था। लड़की के भाग जाने की बदनामी से बचने के लिए पिता-पुत्र ने मिलकर कुंती की हत्या कर दी