<no title>अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटर साइकिल जली बाइक,

 


अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटर साइकिल जली बाइक,


चार लोग घायल हुए


कालपी (जालौन)
शनिवार की सुबह जोल्हूपुर - मदारीपुर मार्ग में फिर सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल जल गई। इस दुर्घटना में चार सवारियां घायल हो गई। जिन्हें बेहोशी की हालत में सीएचसी कालपी में भर्ती कराया गया हैं।सूचना पाकर मौके पर पहुची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। 


प्राप जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलौली निवासी शरीफ खा पुत्र फूल खा अपनी पत्नी एवं बच्चों को मोटर साइकिल में बैठाकर जोल्हूपुर-मदारीपुर रोड से गुजर रहे थें। इसी दौरान ग्राम गोरा नदी के पुल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया तथा गाड़ी धू-धूकर जल उठी। उसमें बैठी सवारियां बेहोश हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाया तथा घटना की सूचना 108 को दी। आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस की टीम ने घटना में घायल शरीफ खा (33 वर्ष) उसकी पत्नी गुलशार (30 वर्ष) पुत्र हर्ष खा (6 वर्ष) तथा पुत्री जोया (4 वर्ष) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया। पीड़ित शरीफ खा ने बताया कि हम को कोई होश नही था। हमे बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया। टक्कर लगने के बाद अज्ञात वाहन मौके से रफ़ूचक्कर हो गया। विदित हो कि जोल्हूपुर-मदारीपुर मार्ग में चार दिन पहले सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार दीपू चौहान (22) निवासी ग्राम महेवा की मौत हो गई थी।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳