<no title>अब तक की सबसे बड़ी खबर प्रयागराज नैनी से आ रही है

 


ब्रेकिंग न्यूज़ प्रयागराज----


अब तक की सबसे बड़ी खबर प्रयागराज नैनी से आ रही है



आज आपको बताते चलें की न्यू  डिवाइन रेस्टोरेंट खान चौराहा इंदरपुर रोड गंगोत्री नगर थाना नैनी प्रयागराज ने ऐसा काम किया है जो काबिले तारीफ है वहां से अल्लामा जैसे महान व्यक्ति ने आज गरीब व्यक्तियों के लिए भोजन और केले का भंडार कर लोगों को उनकी भूख मिटाने के लिए मौजूद कराया ऐसे महान व्यक्ति को हम बारंबार  प्रणाम करते हैं जिन्होंने आज इस देश को मुसीबत की घड़ी में सहारे का काम किया है अगर इसी तरह लोग इस मुसीबत की घड़ी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे तो निश्चित ही हम यह लड़ाई जरूर जीतेंगे
आज देश जिस परिस्थितिक गुजर रहा है वहां पर हमें एकजुट होकर इस लड़ाई को समाप्त करने में सहायता करनी चाहिए
अल्लामा जैसे व्यक्ति आज समाज मैं जिस तरीके से लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हाथ बटा रहे हैं उन्हें देखकर हम सबका सीख लेनी चाहिए


बी पी सी न्यूज़ शकील खान जमुना पार प्रभारी के तत्वाधान में यह महान कार्य किया गया