।आवश्यक अनुरोध जिलाधिकारी उन्नाव सहित प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी गणो से व समस्त उपजिलाधिकारी जी
महोदय आपसे अनुरोध किया जाता है कि अन्य प्रदेशों से आए हुए मजदूरों व अन्य लोग जो बाहर से आकर गांव में अपने-अपने घरों में आ रहे और बिना जांच किए वह गांव में रहकर करोना जैसी महामारी और बीमारी को बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं अनुरोध किया जाता है कि उन लोगों को हर ग्राम पंचायत व गांव में बने हुए प्राइमरी व जूनियर पाठशाला व पंचायत भवनों में रोकने की व्यवस्था की जाए और वहां पर उनकी जांच करवा कर ही उनको घरों में जाने दिया जाए प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों व पंचायत मित्रो की ड्यूटी पर लगवा कर और उनको जिम्मेदारी दी जाए कि गांव में आने वाले हर व्यक्ति पर नजर जरिये आशा बहू व ए एन एम रखें और उनको गांव में आने पर तुरंत विद्यालयों में रोके और तत्काल जिले में सूचना करके जांच के लिए जांच टीम से जांच कराकर ही गांव में घुसने दिया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा इस बीमारी को रोका जा सकता है और महामारी से बचा जा सकता है क्योंकि बाहरी प्रदेशों से आकर जो लोग आ रहे है वह बीमारी बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे एक भी व्यक्ति अगर गांव में पहुंच जाता है तो पूरे गांव में इस बीमारी की होने की आशंका है और इसी आशंका को दूर करने के लिए इस तरह का अनुरोध किया जा रहा है विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अध्यापकों के जरिये देश को बचाने महत्वपूर्ण भूमिका से देश के हर इंसान को जितना भी हो सके अपना अपना सहयोग देना चाहिए सम्भवतः बिहार में जरिये आशा बहू व शिक्षकों के ऐसी व्यवस्था की गई है उसी को आत्मसात करना जरूरी
<no title>आवश्यक अनुरोध जिलाधिकारी उन्नाव सहित प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी गणो से व समस्त उपजिलाधिकारी जी