<no title>आगरा न्यूज़ :  *एस एस पी आगरा बबलू कुमार के निर्देशन में काम करने वाली पुलिस की हो रही जमकर तारीफ*!  नाई की मंडी वाले बोले जुग जुग जियो सीओ साह

 


आगरा न्यूज़ : 


*एस एस पी आगरा बबलू कुमार के निर्देशन में काम करने वाली पुलिस की हो रही जमकर तारीफ*! 
नाई की मंडी वाले बोले जुग जुग जियो सीओ साहब,।।



 आगर लॉकडाउन के बाद आम जनमानस को लॉकडाउन के चलते दैनिक जीवन यापन के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव हो गया है।


मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के आगे रोजी रोटी का संकट आ पड़ा है।


ऐसे में उनके लिए पुलिस भगवान बनकर सामने आई है।
बीती देर रात सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा को जैसे ही नाई की मंडी अन्तर्गत मलिन बस्ती में लोगों के भूखे होने की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल भोजन सामग्री की व्यवस्था की और खुद ही अपने हाथों से सभी को भोजन वितरित किया।


सीओ द्वारा मिली मदद के बाद लोग आगरा पुलिस की जमकर तारीफ करते नजर रहे है  ।


सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने लोगों सेक्अपील की है कि हम खुद ऐसी जगहें चिन्हित कर रहे हैं और अगर किसी को कोई दिक्कत आये तो वो पुलिस के 112 नम्बर पर भी कॉल कर सकता है और मदद मांग सकता हैं।।