*60000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया पुलिसवाला व अन्य दो लोकायुक्त पुलिस रीवा की एक और बड़ी कार्यवाही*
नाम पता शिकायतकर्ता राजेंद्र साहू पिता मूलचंद साहू उम्र 36 वर्ष निवासी- न्यू राजनगर कालरी पोस्ट मनगवां थाना रामनगर तहसील कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश
नाम पता आरोपी- 1. राम प्रसाद प्रजापति पद- प्रधान आरक्षक थाना रामनगर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश 2. कमल देव मंडल हेड कैशियर सेंट्रल बैंक न्यू राजनगर थाना रामनगर तहसील कोतमा जिला अनूपपुर 3. धीरेंद्र कुमार पटेल पिता गोरख पटेल उम्र 28 साल पद दैनिक भोगी कर्मचारी सेंट्रल बैंक न्यू राजनगर जिला अनूपपुर निवासी- खपड़ा दफाई न्यू राजनगर थाना- रामनगर जिला अनूपपुर
उक्त आरोपी क्रमांक 1. प्रधान आरक्षक- राम प्रसाद प्रजापति ने शिकायतकर्ता राजेंद्र साहू से चेक बाउंस की शिकायत को रफा-दफा कर एफ आई आर दर्ज न करने के एवज में ₹60,000/- रुपये रिश्वत की मांग की गई थी जिसे आज दिनांक 14/03/2020 के अपरान्ह आरोपी प्रधान आरक्षक श्री राम प्रसाद प्रजापति को रिश्वती रुपये कमल देव मंडल हेड कैशियर सेंट्रल बैंक न्यू राजनगर के माध्यम से आरोपी क्रमांक 2. धीरेंद्र सिंह पटेल दैनिक भोगी कर्मचारी को भेजकर रिश्वती रुपये लिए गए जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया है, आरोपी धीरेंद्र सिंह द्वारा आरोपी प्रधान आरक्षक राम प्रसाद प्रजापति एवं कमल देव मण्डल के कहने पर रिश्वती रुपये लिए गए हैं। आरोपीगणों के विरुद्ध धारा- 7 (क) भ्रष्टाचार निवारण (संसोधन)अधिनियम 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर श्री राजेन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक लोक आयुक्त रीवा के निर्देश पर श्री बी के पटेल उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के नेतृत्व में श्री प्रमेन्द्र सिंह निरीक्षक श्री अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक एवं 18 सदस्यीय टीम द्वारा कार्यवाही जारी है.....