<no title>*21 दिन का होगा लाकडाऊन पूरी देश मे*

 


*21 दिन का होगा लाकडाऊन पूरी देश मे*



आज रात 12 बजे से समस्त भारत में लाक डाऊन 


21 दिन का होगा लाकडाऊन 


जनता कर्फ्यू से भी सख्त होगा लाकडाऊन 
21 दिन मे नहीं सम्भले तो हालात नही सुधरेगे
21 दिन तक आपके दरवाजे पर लक्ष्मण रेखा रहेगी 
इसलिए सिर्फ और सिर्फ अपने घरों में रहे 


14 अप्रैल तक घर के बाहर लक्ष्मणरेखा रहेगी


कोरोना  कोई रोड पर ना निकले


डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट बताती है कि इस महामारी से संक्रमित एक व्यक्ति हफ्ते 10 दिन में ही सैकड़ों लोगों तक इस बीमारी को पहुंचा सकता है यह बीमारी आग की तरह फैल तेजी से फैलती है 


डब्ल्यूएचओ का ही एक और आंकड़ा महत्वपूर्ण है 


दुनिया में कोरोनावायरस है संक्रमित वायरस को पहले एक लाख तक पहुंचने में 67 दिन लगे उसके बाद सिर्फ 11 दिन में ही 100000 नए  संक्रमित हो गए


200000 से तीन लाख तक पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस कितनी तेजी से फैलता है
मेरी आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि घरों में रहते हुए आप उन लोगों के बारे में सोचिए उनके लिए मंगल कामना कीजिए जो अपना कर्तव्य निभाने के लिए खुद को खतरे में डालकर काम कर रहे हैं उन डॉक्टर और नर्स एस पैरामेडिकल स्टाफ पैथोलॉजिस्ट आप उनके बारे में सोचिए जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए दिन-रात अस्पताल में काम कर रहे हैं अस्पताल प्रशासन के लोग एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर वार्ड वाइज उन सफाई कर्मचारियों के बारे में सोचिए जो इन कठिन परिस्थितियों में दूसरों की सेवा कर रहे हैं आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसाइटी आपके मोहल्ले आपके सभी सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने का कार्य कर रहे हैं जिसमें और जिसके कारण इस वायरस का नामो निशान मिट जाएगा 24 घंटे आपके लिए कार्य कर रहे मीडिया के बारे में भी सोचिए जो संगठन संक्रमण का खतरा उठा कर सड़कों पर आपके लिए कार्य कर रहे हैं आप अपने आसपास के पुलिसकर्मियों के बारे में सोचिए जो अपने घर परिवार की चिंता किए बगैर आपके परिवार और आपको बचाने के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं और कई बार कुछ लोगों के गुस्सा करके वह शिकार होते हैं कोरोना वैश्विक महामारी से जाने के लिए केंद्र और देश भर की राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही हैं


नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार