मृतक का शव घर आते ही मचा कोहराम
फोटो परिचय मृतक युवक का फाइल फोटो
औरैया। कस्बा कोतवाली अजीतमल हाईवे रोड ओवरब्रिज के समीप करीब 10 दिन पूर्व एक युवक अपनी बहन की शादी में जाते समय बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे मिनी पीजीआई सैफई से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान शनिवार की शाम मृत्यु हो गई। रविवार की शाम करीब 4 बजे उसका शव गांव पहुंचा जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया। युवक अपनी तीन बहनों में इकलौता भाई था।
थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम ऊमरसाना निवासी अमन अवस्थी 18 वर्ष पुत्र राजन अवस्थी गत 20 फरवरी को अपनी बड़ी बहन गोल्डी की शादी में अजीतमल कस्बा बाबरपुर स्थित साक्षी मैरिज होम में शादी में शामिल होने अपने बहनोई के साथ मोटर साइकिल से जा रहा था, जैसे ही वह अजीतमल हाईवे बाईपास ओवरर ब्रिज ब्रेकर के समीप पहुंचा, उसी समय वह अचानक बाइक से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए उसे पहले मिनी पीजीआई सैफई ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया। शनिवार की शाम उसका इलाज के दौरान निधन हो गया। रविवार की शाम करीब 4 बजे जैसे ही उसका शव उसके गांव ऊमरसाना पहुंचा तभी परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक अमन अपनी तीन बहनों गोल्ड , बेटू व मुस्कान में अकेला भाई था। इकलौते भाई की मृत्यु को लेकर जहां परिजनों में करुण क्रंदन गूंज रहा था वहीं तीनों बहनों का रो रो कर बुरा हाल था।