#Journalist : चाहे ट्रेनें बंद हो जाएं या बसें, हम निभाते रहेंगे अपना फर्ज
एके शुक्ला (नई दिल्ली): कोरोना वायरस का खौफ इस कदर फैला हुआ कि लोग अब घरों से निकलना भी नहीं चाह रहे हैं। लोगों की भावनाओं और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने भी देशवासियों से 22 मार्च के दिन ‘जनता कर्फ्यू’ के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील की है। लेकिन इनमें पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और स्वास्थ्य विभाग के लोगों को थूट नहीं है।
बसों का आवागमन बंद कर दिया गया है। ट्रेनों के संचालन पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई है। दिल्ली मेट्रो को भी ‘जनता कर्फ्यू’ के दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है। लोगों के स्वास्थ्य का सरकार पूरा ध्यान रख रही है। लेकिन पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और मीडिया के ये तीनों ही अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तमाम प्रकार की दिक्कतों के बावजूद आपतक अपनी सेवा पहुंचा रहे हैं।
खासकर मीडिया! लोगों को देश दुनिया से जोड़ने का अहम श्रोत है। हमें इस बात का गर्व है कि आमजन हमारे द्वारा दिखाई जा रही चीजों पर भरोसा करते हैं और लॉकडाउन जैसी स्थिति में सिर्फ हम पर भरोसा करते हैं और अपनी टीवी के सामने सिर्फ और सिर्फ न्यूज चैनलों को ही देख रहे हैं। हम भी आम लोगों तक वह सारी सूचनाएं पहुंचा रहे हैं जिसकी उन्हें जरूरत है।
हम आपसे अपील करते हैं कृपया अपना ख्याल रखें और सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। क्योंकि एक कहावत है ‘जान है तो जहान है’ फिलहाल जान की परवाह कीजिए और जहान की खबरें हम आपका तक पहुंचाते रहेंगे।
नोट: तस्वीरों में दिख रहे सभी लोग एक निजी मीडिया संस्थान में कार्यरत हैं। आम लोगों को देश दुनिया की खबरें मिलती रहें इसके लिए तमाम दिक्कतों के बावजूद अपना फर्ज निभा रहे हैं और ड्यूटी पर हैं।