*लूट की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
*कौशाम्बी।**लूट की घटना में फरार चल रहा लुटेरा को गिरफ्तार कर इंटेलिजेंस टीम जेल भेज दिया है इस अभियुक्त के द्वारा जगह बदल बदल कर कई जगह लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है गिरफ्तारी के पश्चात इंटेलिजेंस विभाग की टीम ने खुलासा किया कि विगत दिनों सड़वा ग्राम के पास हिंदुस्तान लीवर कम्पनी के सेल्समैन सर्वेश कुमार से हुई लूट की घटना में गिरफ्तार लुटेरा साथियों संग मानसिंह पुत्र स्व रतनलाल निवासी नथाई का पूरा थाना कोखराज व राजेन्द्र कुमार उर्फ दुक्का पुत्र अशोक कुमार निवासी उमरछा थाना पुरामुफ्ती संग मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें 62500 रुपए नगद,रेडमी कम्पनी का मोबाइल सहित अन्य जरूरी कागजात लूट लिए गए थे।
लूट की घटना से पीड़ित व्यक्ति अज्ञात तीन लुटेरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर उचित कार्यवाही की मांग की जिस पर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए इंटेलिजेंस विंग एक टीम गठित कर लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि दिलीप उर्फ लाला पुत्र शंकर दयाल त्रिपाठी निवासी जोगापुर थाना व जनपद कौशाम्बी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है उसे मुस्तफाबाद मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर कबूल किया विगत दिनों सड़वा गांव में लूट की घटना को साथियों संग मिलकर अंजाम दिया गया था और आज भी लूट की घटना को अंजाम देने ही जा रहा था जिसकी जमा तालाशी लिए जाने पर उस अभियुक्त के पास 8000 रुपए नगद 315 बोर तमंचा दो कारतूस सहित पैन कार्ड,निर्वाचन कार्ड,मिले लूट की घटना के 4- 5 दिन बाद मानसिंह गिरफ्तार कर लिया