कानपुर 15 मार्च बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवों की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से मां गंगा की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह आज बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर संस्थापक प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में ब्रह्मा व्रत घाट सीता घाट भैरव घाट कौशल्या घाट पांडव घाट भरत घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट पर की गई साफ-सफाई एवं गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलीथिन मूर्ति आदि को मां गंगा से बाहर निकाला गया तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों एवं पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह शिव कुमार पांडे सौरभ लालजी रामविलास निषाद शैलेश शुक्ला सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे
लोगों ने की गंगा की सफाई के लेकर बड़ाअभियान चला रहे हैं लोगों से कि सफाई के पील