*आवश्यक सूचनाः-*
*विगत दो-तीन दिनों में यह देखने में आ रहा है कि काफी संख्या में लोग, समाजसेवी व समाजसेवी संस्थायें सम्पूर्ण शहर में इधर उधर चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, पिकअप, ई-रिक्शा, टैम्पू इत्यादि वाहनो में घूम-घूमकर खाना एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जिसकी आड में कुछ लोग अपने निजी/व्यक्तिगत कार्यों की पूर्ति हेतु लाकडॉउन का उल्लंघन कर रहे है* अतःजिस व्यक्ति, समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संस्था को खाना व खाद्य सामग्री का वितरण करवाना है उसे समय 12 बजे से 14.00 बजे तक अपने चौकी / थाना क्षेत्र में ही खाना व खाद्य सामग्री वितरण कि अनुमति होगी तथा वितरण तिथि से एक दिन पूर्व कितना खाना व खाद्य सामग्री का वितरण करना है एवं कब करना है के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय स्थित हेल्पलाइन नं0 9454701045 व 8299229797 पर सूचना दी जा सकती है, बिना पूर्व सूचना के किसी प्रकार का कोई खाना व खाद्य सामग्री के वितरण कार्य की अनुमति नही होगी । खाना व खाद्य सामग्री के वितरण का कार्य एक निश्चित स्थान पर किया जायेगा तथा इस दौरान वितरण करने वाले के पास मास्क, सैनेटाइजर, हैण्ड ग्लब्ज अवश्य रहे एवं सोशल डिस्टेंस (निर्धारित दूरी अंतराल) पर विशेष ध्यान दिया जाये । *जिन लोगो को पास निर्गत किया गया है वो भी अपने थाना व चौकी क्षेत्र में ही रहकर खाद्य सामग्री का वितरण करें यदि वह अपने थाना/चौकी क्षेत्र से बाहर पाये जाते है तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।*