लखनऊ: कोरोना वायरस पर सबसे बड़ा फैसला, खुले में मीट बिकने पर लगा बैन

 


लखनऊ: कोरोना वायरस पर सबसे बड़ा फैसला, खुले में मीट बिकने पर लगा बैन


लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने कोरोना वायरस की यूपी में एंट्री के बाद गुरुवार को राजधानी में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगा दी है। लखनऊ में कई जगह खुले में धड़ल्ले से मांस व मछली की बिक्री हो रही है। अब ज़िलाधिकारी ने एक बार फिर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है।


उबले हुए नॉनवेज पर भी लगा रोक


खुले में बिक रहे मांस-मछली और ही नहीं बल्कि होटलों और रेस्टोटेंट्स में पके हुए नॉनवेज पर भी रोक लगा दिया है। होटलों और रेस्टोटेंट्स के बैठक में साफ-सफ़ाई का पूरा ध्यान रखते हुए खाना पूरी तरह पके हुए हों इसके भी निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि खुले में खरीदी गई मांस और मछली अगर होटलों में बनेगी तो कार्रवाई की जाएगी। उबले हुए नॉनवेज को भी डीएम ने बैन किया है