*खबर सूत्रो के हवाले से*
*आईपीएस अजय पाल शर्मा की पत्नी होने का दावा निकला फ़र्ज़ी*
*रजिस्टार विवाह (पंचम) ग़ज़ियाबाद ने की पुष्टि*
कार्यालय ने अवगत कराया कि, अजयपाल शर्मा और दीप्ति शर्मा नाम का कोई भी विवाह होना नहीं पाया गया
बता दें कुछ दिन पूर्व एक महिला दीप्ति शर्मा द्वारा अजय पाल शर्मा की पत्नी होने का दावा करते हुए ये लिखाया गया कि 2016 में उनकी शादी गाजियाबाद में हुई और वही पर पंजीकृत है जब कि ग़ाज़ियाबाद विवाह पंजीकरण कार्यालय में इस सम्बंध में कोई भी प्रमाण नही मिला जिस से की पत्नी होने के दावे फ़र्ज़ी निकले और साफ तौर पर ये उस साज़िश को प्रमाणित करते हैं जो काफी लंबे अरसे से आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा के खिलाफ चल रही है।
इससे यह प्रतीत होता हैं पूरी तरह बदनाम और छवि धूमिल करने के लिए यह एफआईआर कराई गई