...तो कही ईमानदारी का इनाम तो नहीं ?
वर्मा
सीओ विनीत सिंह का तबादला जिले में चर्चा का विषय
नसीराबाद रायबरेली। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी की कुर्सी पर रहकर ताबड़तोड़ ईमानदारी से काम करने वाले विनीत सिंह का अचानक गैर जनपद तबादला हो जाने से जिले भर में चर्चा का विषय बना है। लोगों का कहना है कि इसके पूर्व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा सहित कई ईमानदार पुलिस अफसर जिले की बागडोर संभाल चुके हैं लेकिन उन्हें कुछ ही दिन बाद सबका साथ सबका विकास वाली सरकार रायबरेली से ले जाकर कहीं और पटक दे रही है। बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह अपने काम के साथ हमेशा जनता से जुड़कर उन्हें न्याय दिलाने में अहम रोल अदा करते आए हैं। और तो और जिले के चोर उचक्के भू माफिया लकड़ कटा शराब माफिया सहित तमाम अराजक तत्वों पर इनके द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। ईमानदार पुलिस अफसर के तबादले के बाद तमाम पीड़ित जिन के मामले अभी अधूरे हैं उनके घरों में खाना तक बनना बंद हो चुका है। वह अलग की बात है कि भ्रष्ट कुछ कर्मचारी व अधिकारी नेता सहित अराजक तत्व खुशियां मना रहे हो। लोगों का मानना है कि कहीं ईमानदारी का इनाम तो नहीं।