कई थानों की पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ी शराब
औरैया। कोतवाली के उप निरीक्षक प्रदीप अवस्थी ने शनिवार की देर शाम करीब पौने के 8 बजे स्थानीय पछैया बस्ती मोहल्ला बनारसीदास में जीतू पुत्र जगन्नाथ व चैनाराम पुत्र शंभू सिंह निवासीगण मोहल्ला पछैया बस्ती बनारसीदास के कब्जे से क्रमस: पांच , पांच लीटर कच्ची देशी शराब बरामद कर पकड़ लिया। इसी प्रकार कोतवाली अजीतमल के उप निरीक्षक पवन कुमार ने शनिवार की दोपहर करीब सवा 1 बजे कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर पार्क के समीप ग्राम जगतपुर में सुभाष चमार पुत्र सोनेलाल चमार निवासी ग्राम जगतपुर के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर पकड़ लिया। इसी तरह कोतवाली बिधूना के उप निरीक्षक उदयवीर सिंह ने शनिवार कि सुबह करीब साढे 6 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर में एक मकान के सामने खाली पड़ी जगह पर शनि कंजर पुत्र मुन्नू कंजर निवासी ग्राम कीरतपुर के कब्जे से 5 लीटर कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर पकड लिया। इसी प्रकार थाना सहायल के उप निरीक्षक अवनीश कुमार ने शनिवार की दोपहर करीब पौने 1 बजे थाना क्षेत्र के चांदपुर से पहाड़पुर जाने वाली रोड ग्राम चांदपुर से करीब 100 मीटर की दूरी पर राम प्रसाद पुत्र चंदन लाल निवासी ग्राम पहाड़पुर के कब्जे से 22 क्वार्टर देशी शराब दीवाना ब्रांड बरामद कर पकड लिया। इसी तरह उपरोक्त उप निरीक्षक ने शनिवार की शाम करीब सवा 7 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर पेट्रोल पंप की तरफ करीब 50 , 60 कदम की दूरी पर बबलू पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी ग्राम पुरवा रावत थाना वेला के कब्जे से एक प्लास्टिक की केन में 5 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद कर पकड़ लिया। जबकि थाना फफूंद के उप निरीक्षक हरिहर सिंह ने शनिवार की सुबह करीब साढे 9 बजे थाना क्षेत्र के फफूंद बाबरपुर रोड काली माता मंदिर से 70 कदम की दूरी पर शिवम गुप्ता पुत्र किशन गुप्ता निवासी ग्राम केशमपुर थाना फफूंद के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद कर पकड लिया। संबंधित थाना , कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।