*ग्रेटर नोएडा में सैंपल लेने पहुंची टीम को देख, चीनी नागरिक ने खुद को किया नजरबंद -*
ग्रेटर नोएडा की सोसायटी निवासी लोगों ने सूचना दी कि कोरोना वायरस (CoronaVirus Suspected) से संक्रमित चीनी नागरिक (Chinese man resident) यहां रह रहा है। इस पर बुधवार रात स्वास्थ और पुलिस टीम (Health Department Team) सोसयाटी में चीनी नागरिक के सैंपल लेने पहुंची। इस पर चीनी नागरिक ने खुद को फ्लैट में बंद कर लिया। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। दरवाजा न खुलने पर एक टीम को चीनी नागरिक के फ्लैट के बाहर ही तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा की एटीएस ग्रीन पैराडिसो सोसायटी है। बुधवार रात यहां रहने वाले लोगों ने पुलिस और स्वास्थ विभाग को कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित चीनी नागरिक के सोसायटी में होने की सूचना दी। इस पर पुलिस और स्वास्थ्य टीम देर रात सैंपल लेने मौके पर पहुंच गई। यहां चीनी नागरिक ने स्वास्थ टीम और पुलिस को देखकर अपने फ्लैट को बंद कर खुद को अंदर से लॉक कर लिया। उसको बताया गया कि टीम सैंपल लेने आई है। इससे उसे कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन काफी समझाने और दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने पर भी चीनी नागरिक ने लॉक नहीं खोला।
*फ्लैट के बाहर ही स्वास्थ विभाग की टीम और पुलिस ने डाला डेरा*
सोसाइटी के बाहर तैनात सिक्योरिटी अफसर का कहना है कि उसके सैंपल लेने के लिए पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम बहुत देर से कड़ी मशक्कत कर रही है, लेकिन चीनी नागरिक अंदर से दरवाजा खोलने को राजी नहीं है। इसी से परेशान होकर अब स्वास्थ विभाग की टीम ने उसके दरवाजे के बाहर ही डेरा डाल लिया है। पुलिस की एक टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
*सोसायटी में ही खडी कराई गई एंबुलेस, लोगों की जुटी भीड -*
एटीएस ग्रीन पैराडिसो सोसाइटी के बाहर पुलिस की गाड़ी के साथ ही एम्बुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। उनके आसपास सोसायटी के लोगों की भीड़ लगी हुई है। किसी भी तरह की कोई अनहोनी न घटे इसलिए पुलिस को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि यह चीनी नागरिक किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है !