गंगा स्टार्ट फोर्स के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान दिखी गंगा की हक

 


गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान देखी गंगा की हक


कानपुर 11 मार्च गंगा मैली होते देख नहीं रहा गया खामोश नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद 137 बटालियन 39 गोरखा राइफल की गंगा टास्क फोर्स आज बुधवार 11 00 बजे टपकेश्वर घाट कोयला घाट नाना रामेश्वर घाट तथा गोलाघाट 10 सदस्य टीम के साथ में नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद सहित 10 सदस्य के साथ पैदल पेट्रोलिंग करते हमने निरीक्षण के दौरान पाया कि हर घाट के आसपास के क्षेत्र में काफी गंदगी मिला दूसरा आवारा सुअर हर घाट पर तथा घाट के आसपास जहां पूरा कचरा पब्लिक गंगा के किनारे डालते हैं वहां सूअर और भी  गंदगी फैलाते हुए देखें तीसरा स्थानीय महिला ने रोते हुए शिकायत की कि घर के पास गंगा किनारे कचरा डाल देते हैं और आग भी लगा देते हैं वायु दूषित होने के कारण घर में रहना मुश्किल हो जाता है हमारी आप कुछ मदद करें चौथा पॉइंट कई घरों का छोटी-छोटी शौचालय का गंदा पानी गंगा जी में डायरेक्ट मिलता है सफाई कर्मी समय पर नहीं आते हैं इसका कारण समय पर इनको वेतन नहीं  मिलने जैसी बात बताएं सफाई कर्मी सफाई रखने के लिए कोई इंटरेस्ट नहीं लेते हैं कहते हैं 3 महीने का वेतन भुगतान नहीं हुआ है आप कैसा काम खोजते हैं जिसके चलते घाट के किनारे सूअर की धमा चौकड़ी व गंदगी शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था ना होना शौचालय देखने को मिलता है उसकी दुर्दशा गंगा किनारे रहने वाले झोपड़पट्टी के लोग गंगा किनारे में शौचालय चोरी छुपे करते रहते हैं जिससे काफी गंदगी फैली हुई है हमारी टीम लगातार स्वच्छ गंगा बनाने के लिए पब्लिक को प्रेरित करते रहना बावजूद किसी के कान में जूं नहीं रेंगता है स्थानीय सभासद की भी इसमें भागीदारी मानकर उन्हें प्रेरित किया जाए ताकि उनका बढ़ावा पब्लिक को ना मिले कानपुर डीएम को यह रिपोर्ट जानी चाहिए गोलाघाट की मशीन 2 दिनों से पंप लगातार बंद है इलेक्ट्री है लेकिन इलेक्ट्री के लिए बिल रिचार्ज नहीं किया हुआ है जिसका जैन आशीष सियाल मोबाइल नंबर 94022 66444 है गोलाघाट पर ऑपरेटर खाली बैठा हुआ था हमने यह हालत देख करके उनसे बात किया हमारे कहने पर कि जब आपके पास मेरा मोबाइल नंबर था तो हमें इस क्यों नहीं किए सूचना देना चाहिए तो कोई इसका जवाब नहीं दिया बाद में वीडियो बनाया मैंने बोला कि मैं वीडियो बनाता हूं फिर मैं भेजता हूं इसके बाद उधर से क्या कहा मत कहीं भेजिएगा मैं आधे घंटे में चालू करवा देता हूं यह मेरी हुए टीम के साथ गस्त करते हुए सभी को मां गंगा के प्रति जागरूक किया मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाना है गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करना है हर संभव हर प्रयास हमारा है मां गंगा को निर्मल बनाना है


गंगा टास्क फोर्स के नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद संपर्क मोबाइल 8329 1520 68


कानपुर 11 मार्च गंगा मैली होते देख नहीं रहा गया खामोश नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद 137 बटालियन 39 गोरखा राइफल की गंगा टास्क फोर्स आज बुधवार 11 00 बजे टपकेश्वर घाट कोयला घाट नाना रामेश्वर घाट तथा गोलाघाट 10 सदस्य टीम के साथ में नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद सहित 10 सदस्य के साथ पैदल पेट्रोलिंग करते हमने निरीक्षण के दौरान पाया कि हर घाट के आसपास के क्षेत्र में काफी गंदगी मिला दूसरा आवारा सुअर हर घाट पर तथा घाट के आसपास जहां पूरा कचरा पब्लिक गंगा के किनारे डालते हैं वहां सूअर और भी  गंदगी फैलाते हुए देखें तीसरा स्थानीय महिला ने रोते हुए शिकायत की कि घर के पास गंगा किनारे कचरा डाल देते हैं और आग भी लगा देते हैं वायु दूषित होने के कारण घर में रहना मुश्किल हो जाता है हमारी आप कुछ मदद करें चौथा पॉइंट कई घरों का छोटी-छोटी शौचालय का गंदा पानी गंगा जी में डायरेक्ट मिलता है सफाई कर्मी समय पर नहीं आते हैं इसका कारण समय पर इनको वेतन नहीं  मिलने जैसी बात बताएं सफाई कर्मी सफाई रखने के लिए कोई इंटरेस्ट नहीं लेते हैं कहते हैं 3 महीने का वेतन भुगतान नहीं हुआ है आप कैसा काम खोजते हैं जिसके चलते घाट के किनारे सूअर की धमा चौकड़ी व गंदगी शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था ना होना शौचालय देखने को मिलता है उसकी दुर्दशा गंगा किनारे रहने वाले झोपड़पट्टी के लोग गंगा किनारे में शौचालय चोरी छुपे करते रहते हैं जिससे काफी गंदगी फैली हुई है हमारी टीम लगातार स्वच्छ गंगा बनाने के लिए पब्लिक को प्रेरित करते रहना बावजूद किसी के कान में जूं नहीं रेंगता है स्थानीय सभासद की भी इसमें भागीदारी मानकर उन्हें प्रेरित किया जाए ताकि उनका बढ़ावा पब्लिक को ना मिले कानपुर डीएम को यह रिपोर्ट जानी चाहिए गोलाघाट की मशीन 2 दिनों से पंप लगातार बंद है इलेक्ट्री है लेकिन इलेक्ट्री के लिए बिल रिचार्ज नहीं किया हुआ है जिसका जैन आशीष सियाल मोबाइल नंबर 94022 66444 है गोलाघाट पर ऑपरेटर खाली बैठा हुआ था हमने यह हालत देख करके उनसे बात किया हमारे कहने पर कि जब आपके पास मेरा मोबाइल नंबर था तो हमें इस क्यों नहीं किए सूचना देना चाहिए तो कोई इसका जवाब नहीं दिया बाद में वीडियो बनाया मैंने बोला कि मैं वीडियो बनाता हूं फिर मैं भेजता हूं इसके बाद उधर से क्या कहा मत कहीं भेजिएगा मैं आधे घंटे में चालू करवा देता हूं यह मेरी हुए टीम के साथ गस्त करते हुए सभी को मां गंगा के प्रति जागरूक किया मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाना है गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करना है हर संभव हर प्रयास हमारा है मां गंगा को निर्मल बनाना है


गंगा टास्क फोर्स के नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद संपर्क मोबाइल 8329 1520 68