गाजियाबाद के सर्वोच्च पद जिला पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मी मावी के पति पवन मावी पर ठेकेदारों ने ठेका देने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को पवन मावी के खिलाफ दी लिखित शिकायत अब देखना है ठेकेदारों के पैसे वापस दिलाकर कार्यवाही की जाती है या फिर पहले की तरह एक बार फिर सरकारी महकमे में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच अधूरी रहेगी या फिर ठेकेदारों को मिलेगा न्याय ।
क्या लोनी विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मिल रही शिकायतों को लेकर भी लिखेंगे योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी या रहेंगे मोन ।