शराब के नशे में धुत बैंककर्मी ने 112 नम्बर पर काॅल करके सहायता के लिए पीआरवी गाड़ी को बुलवाया और फिर बाद में पीआरवी गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मेरठ तक छोड़कर आने की जिद करने लगा। काफी देर चली जदोजहद के बाद पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शराबी को पचास रूपये देकर रोड़वेज की बस में बैठाकर जैसे तैसे शराबी से अपना पिड़ छुड़वाया और राहत की सास ली।
शुक्रवार की शाम करीब साढे पांच बजे शराब के नशे में धुत बड़गांव थाने के सामने बैठे बैंककर्मी मोहित ने 112 सरकारी नम्बर पर काॅल करते हुए अपनी सहायता की गुहार लगाई इतनी देर में झट से पीआरवी गाड़ी संख्या थाने के सामने पहुंची और काॅल कर रहे युवक से बात शुरू की। शराब के नशे में धुत युवक ने पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि मुझे बैठाओं और मेरठ छोड़कर आओ। इतना ही नही युवक झट से गाड़ी की खिड़की खोलकर अंदर बैठ गया और मेरठ छोड़कर आने की जिद पर अड़ गया काफी जद्दोजहद के बाद पुलिसकर्मियों ने उक्त शराबी को पचास रूपये देकर किसी तरह नानौता की ओर से आ रही रोड़वेज बस में बैठाकर राहत की सांस ली। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि उक्त शराबी युवक नानौता पीएनबी बैंक में कार्यरत है और जो अपने घर जिला मेरठ के घाटका पहुंचाने की जिद कर रहा था।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि मेरठ पीआरवी तो जा नही सकती थी इस किराये के नाम के मैने भी उक्त शराबी को दौ रूपये दिये।
एक शराबी ने किया डायल 112 फोन कॉल किया पुलिस को परेशान