ढाई सैकड़ा शरारती लोगों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 


ढाई सैकड़ा शरारती लोगों के खिलाफ पुलिस ने की निरोधात्मक कार्यवाही ढाई सैकड़ा


होली पर्व पर शान्ति व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय पुलिस ने उठाये कदम


कालपी (जालौन)
पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय के निर्देश पर कालपी कोतवाली पुलिस के द्वारा अलग-अलग ग्रामों के ढाई सैकड़ा शरारती लोगों को चिन्हित करके निरोधात्मक कार्यवाही की गई हैं।
गुरुवार की देर शाम को पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने कालपी क्षेत्र का भ्रमण कर चुके हैं। सीओ राहुल पांडे तथा कोतवाल मानिक चंद पटेल को हिस्ट्रीशीटरों पर निगाह रखने के ठोस कदम उठाने शुरू किये हैं।। इसी क्रम में ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह ने बताया कि चौकी क्षेत्र कुरहना आलमगीर, निवाड़ी, काशीरामपुर, शाहजहांपुर, उसरगांव, सरसेला, छौंक के 129 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के करीब ढाई सैकड़ा व्यक्तियों को चिन्हित करके निरोधात्मक कार्यवाही करके उपजिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में पाबंद कराया जा रहा है। इसी प्रकार सभी 67 होलिका दहन स्थलों का चौकी इंचार्ज एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा निरीक्षण कराया जा रहा है साथ ही संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
फोटो - पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय