*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुभाषिणी सम्मान का आयोजन*
*आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है इस मौके पर सर्च इंजन गूगल ने आज का डूडल महिला दिवस को समर्पित किया है। एनिमेटेड वीडियो में नारी शक्ति और उनके योगदान को दिखाया है*
*हाईकोर्ट के अधिवक्ता शशांक श्री त्रिपाठी ने जनहित याचिका दाखिल कर कहा है कि हाईकोर्ट में पूरे प्रदेश से लोग मुकदमों की सुनवाई के लिए आते हैं, इसलिए यहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण की सबसे ज्यादा संभावना बनी रहती है*
*सीएम योगी ने ट्विट करते हुए लिखा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और हमारा मंत्र है 'महिला स्वस्थ, तो परिवार स्वस्थ'. आज होने वाला आरोग्य मेला हमारी मातृशक्ति के सम्मान, अधिकार, समानता एवं सशक्तिकरण को समर्पित है*
*लखनऊ. ये एक ऐसी युवा लड़की कहानी है, जिसके जीवन का लक्ष्य है - कुछ न कुछ सीखती रहो. छोटी सी उम्र में ही वह तमाम खेलों में मेडल जीत चुकी है, ब्यूटी कांटेस्ट विनर है और यही नहीं क्लासिकल डांस में भी उसे महारत हासिल है. वह समाजसेवा भी करती है*
मिन्टू शर्मा