आज पूरे हिंदुस्तान वायरस की वजह से है परेशान सभी देशों में मचा हुआ हड़कंप पुलिस कर रही है सहयोग

आज कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान हैं सभी देशों में हडकम्प मचा हुआ है किन्तु इस महामारी के समय मे पुलिस की जिम्मेदारी बहुत बढ गयी है पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस विपत्ति के समय मे भी अपने परिवार को छोड़कर सडकों पर खडे होकर खुले में  ड्यूटी कर रहे हैं पुलिस की छुट्टी बन्द कर दी जबकि माननीय प्रधान मंत्री महोदय ने जनता करफयू लगाने का अनुरोध किया है शासन प्रशासन सभी लोगो को घर मे बन्द रहने की हिदायत दे रहे हैं ऐसों परिस्थितियों में पुलिस का इस तरह खुले में ड्यूटी करना कितना कठिन व मानवीयता के खिलाफ है ऐसा लगता है कि पुलिस इनसान ही नही है और न ही उनका कोई परिवार है सरकार  शासन प्रशासन व पुलिस विभाग को पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के लिए व उनके परिवार के लिए पूरी तरह अच्छे से अच्छा इन्तजाम किया जाना चाहिए मै पुलिस विभाग से रिटायर हूँ इसलिए जानता हूं कि पुलिस की ड्यूटी कैसी होती है अनिलकुमारसिह अध्यक्ष आर डब्लू ए सैक्टर 53नोएडा व सह संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर नोएडा व सदस्य फोनरवा कार्यकारणी नोएडा व सेवानिवृत उपनिरीक्षक यू पी पुलिस