आज आज ग्रुप में आनंद विहार के लिए सामग्री पहुंचाने के लिए नंबर आया
उस पर हमने कॉल की बात की पता चला वह व्यक्ति रात से भूखा है फिर मैंने आनंद विहार थाने से बात की मगर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया कुछ अन्य जगह पर बात की मगर व्यर्थ फिर मैंने जिला अध्यक्ष अमरेंद्र शर्मा जी पूर्वांचल मोर्चा के हैं से बात की उनके गाइडलाइन पर चंपारण मीट के मालिक आदरणीय राजन दुबे जी जिन्होंने राशन का सारा का खर्च उठाया फिर मैं और सतीश जी दोनों आदमी बाइक से आनंद विहार पहुंचे और सुलभ शौचालय पर 10 लोग भेजो बिहार के रहने वाले थे सुलभ शौचालय में अपना आश्रम बना रखे थे
उन्हें 5 किलो आटा चावल दाल तेल मसाला नमक आलो वैगरा आलू आधे आदि समान पहुंचाया हमने वहां देखा कि वह वास्तव में बहुत दिक्कत थी पुलिस वाले से बात की उन्होंने बोला यहां खाने के लिए तो आता है मगर दे नहीं जाता फिर मैंने कहा तो यह रूम से निकलकर खाने पर जा सकते हैं इस पर उन्होंने बोला हम तो फिर पिटाई करेंगे तो वह लोग बेचारे पानी भी जो बगल से ला नहीं सकते पीने के लिए क्योंकि पुलिस वाले पिटाई की बात करके उसको मना कर रखा है
तो मैं यह आशा करता हूं कि उस जगह दिल्ली सरकार या कोई अन्य संस्था उन्हें 5-6 दिन बाद राशन जरूर पहुंचा दे ताकि वह जिंदा तो रह सके और हो सके तो कम से कम पानी के भरने की इजाजत तो दी जाए ताकि वह बगल से भर ले
मैं एक बार फिर आदरणीय अमरेंद्र शर्मा जी का . मनीष गर्ग जी का
राजन दुबे जी का सतीश जी का गौरव भाई का पवन मुद्गल जी का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने इस काम में सहयोग किया हमारा इस करोना सहायता ग्रुप का एक ही मकसद कोई भूखा ना रहे
आज आज ग्रुप में आनंद विहार के लिए सामग्री पहुंचाने के लिए नंबर आया