थाना सेक्टर 20

थाना सेक्टर 20 के अंतर्गत कल रात एक बेड रिक्शेवाले से हुई लूटपाट थाना सेक्टर 27 से 1 बैटरी से वाले ने कुछ सवारियों को लिया और ले कर चल दिया सेक्टर 23 की तरफ रास्ते में उन्होंने रिक्शेवाले को कोल्डिंग में नशीला पदार्थ पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करके उसका रिक्शा सीन लिया एक मोबाइल और ₹15000 लेके फरार हो गए उसको कल रात सेक्टर 24k एस आई हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया जिसकी पीड़ित की हालत काफी नाजुक बताई जाती है अब यह देखना की पुलिस करती है या नहीं