सूर्य इंटरनेशनल अकेडमी स्कूल के प्रबंधक यशवीर सिंह ने अपने स्कूल एनुअल फंक्शन में एक बच्ची की पढ़ाई का जिम्मा लिया

 


*सूर्या इंटरनेशनल अकेडमी स्कूल के प्रभंधक यशवीर सिंह ने अपने स्कूल एनुवल फंक्शन में एक बच्ची की पढ़ाई का लिया जिम्मा*


*आस पास के लोगों ने स्कूल प्रभंधक यशवीर सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा* 


मुजफ्फरनगर।समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो किसी का दर्द को अपना दर्द समझकर सब की सहायता करते हैं उनमें से एक सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रभंधक यशवीर सिंह।


मुजफ्फरनगर से शाहपुर, बुढ़ाना रॉड पर सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी   स्कूल के प्रभंधक ने अपने एनुवल फंक्शन में आज एक बेहतरीन कार्य किया है जिसपर आस पास के लोगों ने स्कूल प्रभंधक की भूरी भूरी प्रशंसा हुई।


विदित हो कि आर्थिक तंगी के चलते कई होनहार बच्चे पढ़ाई से वंचित हो जाते है और इनके सपने अधुरे रह जाते है लेकिन सूर्या इंटरनेशनल अकेडमी ने ऐसे एक बच्ची को अब आर्थिक सहायता देने की ठानी है ताकि वह अपने सपने पूरे कर नया मुकाम हासिल कर सके,सूर्या इंटरनेशनल अकेडमी के इस सहयोग ने एक ऐसे ही गरीब बेटी के सपनों को पर लगा दिए है।
बुढ़ाना मोड़ की रहने वाली प्रतीक्षा के पिता की हार्ट अटैक आने से मिर्त्यु हो गई थी आरोही पढ़ाई में बेहद होशियार है प्रतीक्षा का परिवार उतना सक्षम नही है कि वह अपनी बेटी को पढ़ा सके या उसके सपनो को पूरा कर सके तो इसी बीच फरिश्ते की तरह कोई आकर आपके सपने पूरे करने का वादा करले तो खुशी का कोई ठिकाना नही रहता ।
इसी तरह सूर्या इंटरनेशनल अकेडमी के  प्रभंधक यशवीर सिंह ने बच्ची का सपना पूरे करने का आश्वासन दिया हैं ओर अपने स्कूल में पढ़ाई के खर्चे खुद उठाएंगे क्योंकि यह स्कूल यशवीर सिंह का ही है फ्री ड्रेस,किताबे कॉपिया आने जाने का खर्च स्वंम स्कूल प्रभंदक यशवीर सिंह वहन करेंगे।यशवीर सिंह का कहना है कि प्रतीक्षा का पढ़ाई का पूरा खर्च वह उठाएगें।बहरहाल बेटी आरोही व उसकी माता इस सहयोग से बेहद खुश है।