ओल्ड कुंडली में एक मासूम लड़की के साथ दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट

राजधानी में एक और फिर मासूम के साथ हुआ अत्याचार कौन है जिम्मेदार ओल्ड कुंडली में एक परिवार ने अपनी लड़की की शादी कोर्ट में की 1 अप्रैल 2017 को पति का नाम विकास गुप्ता इस लड़के ने लड़की से कोर्ट में शादी की और कुछ साल बड़े अच्छे ढंग से रहे इस दिनों बाद लड़की ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया लड़की एक जगह जॉब करती थी अब यह लड़की के साथ आए दिन मारपीट करते हैं और गंदी गंदी गाली बकते हैं इसकी जानकारी लड़की ने थाने में दी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जिससे लड़का है दिन लड़की के परिवार वालों को धमकी दे रहा है और उसकी मां ने अपने लड़के की मिसिंग रिपोर्ट लिखा दी जबकि लड़का दिल्ली में है और लड़की को आए दिन कॉल कर रहा है यह बाद लड़की ने पुलिस को बताए लेकिन पुलिस ने लड़की से मना कर दिया कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते जबकि पुलिस को लड़की की फोन टेक पर लगाकर उसके खिलाफ कुछ तो कार्रवाई करते और उसकी मां के खिलाफ भी गलत असर कराने के आरोप में करवाई होती लेकिन ऐसा पुलिस ने नहीं किया क्या पुलिस की मुख्य मजबूरी है पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है अब यह देखना कि पुलिस कार्रवाई करती इस मामले में क्या मिलेगा या नहीं या लड़की यह लड़का आए दिन गाली गलौज करेगा