नोएडा में राशन की कालाबाजारी नोएडा क्षेत्र में राशन की दुकान पर काफी समय से चल रही है कालाबाजारी यह राशन गरीब लोगों के लिए होता है लेकिन इन दुकानदार कोई फर्क नहीं पड़ता एक दुकानदार ने बताया कि हम लोगों को 75पैसे किलो मिलता है जिसमें हमें दुकान का किराया भी निकालना होता है और बी काई खर्चे हैं जिसकी वजह से हम लोग राशन की कालाबाजारी करते है यह धंधा इनके काफी समय से चल रहा है लोगों को समय से राशन नहीं मिल पा रहा अक्षय खामियां आम आदमी चुका रहा है जिसको राशन मिलना था 25 किलो उसे मिल रहा है 20 किलो बाकी राशन कला बाजारी में जा रहा है जिससे कि राशन डीलर काफी मोटा मुनाफा कमा रहे है इसकी शिकायत आम आदमी ने टीम के अधिकारियों को दी लेकिन अधिकारियों ने भी काला बाजारीके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की ऐसा लगता है यह सब धंधा अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है और आम आदमी को काफी नुकसान का सहना पड़ रहा है अब देखना है अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हैं या सिर्फ आश्वासन देते रहेंगे
नोएडा में राशन कालाबाजारी से परेशान हैआम जनता