नोएडा में बस बॉडी मसाज के नाम पर चल रहे देह व्यापार बगैर रुके

नोएडा में बॉडी मसाज कीआड़ में चल रहा है देह व्यापार  नोएडा एनसीआर में काफी समय से बॉडी मसाज की आड़ में कुछ महिलाएं कर रही थी  देह व्यापार जबकि कुछ दिन पहले एसएसपी ने सब बता दिया किसी भी बॉडी मसाज में देह व्यापार का काम नहीं करने दिया जाएगा लेकिन उसके बावजूद भी कुछ बॉडी मसाज में महिला कर रही है देह व्यापार और इसकी जानकारी पुलिस को भी होती है लेकिन पुलिस की मिलीभगत से काफी समय से चल रहा है देह व्यापार ऐसा लगता है की पुलिस की मोटी कमाई हो रही है इन लोगों से इसीलिए पुलिस इन लोगों पर नहीं डाल रही जबकि पुलिसकर्मी अपने अधिकारियों कि बिना परवाह किए यह काम बड़े पैमाने पर हो रहा है कौन करेगा खिलाफ कानूनी कार्रवाई या यह व्यापार ऐसे ही चलता रहेगा अभी देखना है जो नियम लागू हुए हैं उसके बात पुलिस कार्रवाई करती है या नहीं
यह धंधा सेक्टर 18 सेक्टर 27 सेक्टर 53 सेक्टर 34 में खुलेआम चल रहा है इन्हें कोई रोकने वाला टोकने वाला कोईनहीं है उन्होंने बताया हम लोग काफी समय से अपना रोजा कर रहे हैं रोजगार चला रहे हैं अधिकारियों ने बताया इस मामले में अगर कोई शिकायत आती है तो उस पुलिसकर्मी के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी उसे किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा