नोएडा के सेक्टर 17 में जीजी कॉलोनी में एक गरीब लड़की की हुई शादी इसमें सहयोग दिया रितु सेना समाज सेविका

हमारी बिटिया की शादी में सभी वरिष्ठ लोग आए हैं मैं आप सबको हृदय से आभार प्रकट करते हुए आप सबकी चरण कमलों में नमन करती हूं रितु सिन्हा आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जो आप सभी लोग अपनी कीमती समय और अपनी आशीर्वाद हमारी बिटिया के लिए आप लोगों ने दिए उसके लिए मैं भगवान से दुआएं करूंगी की आप सब लोग सुखी और स्वस्थ रहें जिसे समाज के बेटियों के लिए हमेशा तत्पर और सेवा करने के लिए तत्पर सदा आप सभी लोग बने रहें बहुत खुशी हो रही है आप सबका साथ मिला इस बिटिया के लिए और अधिक से अधिक सहयोग भी मिला इसमें सहयोग नंबर वन रो रोटरी क्लब रो लोकमंच अरविंद श्रीवास्तव जी भैया अशोक श्रीवास्तव जी ऑल इंडियन एजेंसी भारत गैस एजेंसी भारती नेगी उषा ठाकुर विरेंद्र गुप्ता जी डॉक्टर चतुर्वेदी भैया जी विवेकानंद ग्रामी विकास संस्था कल्याण मंच अंजना दीदी रमन दीदी श्रीवास्तव और प्रशासन संदीप सर गोपालसर नोएडा रेडियो यह सभी लोगों की सहयोग से यह शादी हुई है बच्ची की और बहुत अच्छा इन लोगों ने सहयोग दिया है मैं और मेरा पूरी परिवार शिव नगरी वासी के तरफ से आप सबको कमल चरणों में कोटि कोटि से प्रणाम और धन्यवाद आप सब के सम्मान में कोई कमी रहा हो तो मैं दिल से क्षमा प्रार्थी हूं इसमें किसी भी एक भी नेता का सहयोग नहीं रहा कोई भी बीजेपी के एक भी कर करता का सहयोग नहीं रहा जबकि सब के पास सूचना गई थी उस सब को पता था कि यह समाज की लड़की की शादी है फिर भी इनको ईश्वर ने कहा दिया है समाज की बिटिया के लिए करने की औकात कहां है यह तो वहां करें जहां इनको पीपर और न्यूज़ में दिखाया जाए दुनिया के दिखावे में काम करने वाले बहुत सी दुनिया पड़ी हुई है लेकिन जो सामाजिक जो संस्कार और जो देश और राष्ट्र के लिए दिन रात अपनी जीवन हर प ला सास जो लोग लेते हैं देश के लिए राष्ट्र के लिए समाज की बहन बेटियों के लिए वही सहयोग कर रहे हैं हमारी बिटिया के लिए इन लोगों के इतनी दुआएं यह बच्ची देगी जो यह हजारों बच्चियों की शादी और करवाएंगे इनके लिए ईश्वर भी हमेशा खरा मिलेगा ऐसे लोगों के लिए परमात्मा ऊपर से बैठे ही फूल बरसाता है इसमें सच्चाई है यह भी तू सिन्हा का एक एक शब्द दुआएं ह आप लोगों को मैं बहुत खुश हूं जो मैं 2 महीने से इस शादी की तैयारी में लगी हुई थी और हमें जिस से जिस से उम्मीद था विश्वास था वह लोगों ने मदद किया और शादी में आए और बिटिया को आशीर्वाद भी दिए मदद भी किए और खाना पीना भी खाएं और खूब दुआएं आशीर्वाद दीजिए मेरी आन बान शान आप सब लोग वरिष्ठ लोग हैं ऐसे ही समाज की बिटिया को बहन को आप लोग सदा आगे बढ़ चढ़कर साथ दीजिएगा यह नेता कभी साथ नहीं देंगे यह देश के लुटेरे कभी साथ नहीं देंगे यह मुंह करोड़ों करोड़ों के कुर्सियों पर बैठने वाले कभी साथ नहीं दे लेकिन आप लोग जरूर साथ देंगे भारत माता को भी आप लोग ही ही यह साथ दिए जो आज यह धरती आसमान यह सितारे चांद सूरज सब दिख रही है नहीं तो यह लुटेरे नेताओं से यह ना तो देश है ना तो यह समाज है ना तो यह राष्ट्र ना किसी का घर है ना कोई बहन बेटियों की मदद है आप लोग मेरी बातों को बुरा ना मानते हुए मेरे बानी को मेरे प्रणाम को स्वीकार करें और जो कोई भूल हो उसे क्षमा करें धन्यवाद बहुत-बहुत धन्यवाद रितु सिन्हा वरिष्ठ समाज सेविका शिव नगरी सेक्टर 17 नोएडा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाजपा