*नोएडा प्राधिकरण पर आज 18वें दिन भी किसानों का होगा धरना -*
नोएडा प्राधिकरण पर आज 18वें दिन भी किसानों का होगा धरना
भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में 17वें दिन भी किसानों का धरना प्राधिकरण पर जारी रहा। प्रदर्शन की शुरुआत हवन के जरिए हुई। इसके बाद किसान प्रतिनिधियों ने सर मुंडवा कर प्राधिकरण के प्रति विरोध व्यक्त किया। बुधवार को किसान पंचायत की अध्यक्षता राजपाल चौहान व संचालन सुधीर ने किया।
इस दौरान दिल्ली में हुए बवाल में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर आपसी सौहार्द व शांती की कामना की। इस दौरान बताया गया कि गांवों में किसी भी प्राधिकरण अधिकारी व कर्मचारी को घुसने नहीं दिया जाएगा। बुधवार को एक ऐसा बाकया ग्राम बरौला में देखने को मिला यहा सर्वे के लिए एक टीम गई। लेकिन किसानों ने उन्हें वहीं घेर लिया और वापस कर दिया।
उधर, धरनारत किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल से प्राधिकरण अधिकारियों ने बातचीत करने की पहल की। लेकिन यह वार्ता किसानों ने गुरुवार दोपहर दो बजे तक टाल दी। धरने में लख्मी चैहान, वीर सिंह प्रधान, रविंदर भाटी, रोहतास, कैप्टन अली, शरदाराम कसाना, मूलचंद शर्मा, शेर पाल सिंह, कालू प्रधान, नरेंद्र, अशोक चौहान, आरती चौहान, रमेश फौजी आदि मौजूद रहे ।