कुशीनर, एसएसबी जवान का इलाज के दौरान निधन।
सम्पूर्ण आवाज़
जिला ब्यूरो चीफ कुशीनगर
दिलीप कुमार भारती
उत्तरप्रदेश कुशीनगर जनपद के खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरवारतनपुर बिंदवलिया के एसएसबी जवान शैलेश कुशवाहा की इलाज के दौरान निधन।
पिछले सप्ताह पिपरा बाजार में बोलेरो से हुई दुर्घटना में घायल जवान का इलाज सिटी हॉस्पिटल गोरखपुर में चल रहा था।
इलाज के दौरान आज दिन में 2 बजे एसएसबी जवान का अचानक निधन हो गया इस घटना से पूरे ग्राम सभा में शोक का सन्नाटा पसरा हुआ है।