करीना के चैट शो में अकेले पहुंचीं सारा, फिर भी अमृता सिंह की हो रही हर तरफ चर्चा, जानें क्या है वजह


करीना कपूर खान और सारा अली खान की बॉन्डिंग तो आपने कई बार तस्वीरों और वीडियो में देखी होगी। यह दोनों अक्सर एक साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं। सारा का ये प्यारा भरा रिश्ता करीना के बेटे तैमूर के साथ भी है। हाल ही में सारा करीना कपूर के चैट शो 'वॉट वूमन वॉन्ट' (What Women Want) में पहुंचीं। करीना के चैट शो में सारा जैसी ही पहुंचीं तो दोनों एक साथ कैमरे में कैद हो गईं। खास बात है कि इन दोनों के एक फ्रेम में होने के बावजूद सारी लाइमलाइट अमृता सिंह ले गईं। 


अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सारा और करीना एक दूसरे से गले मिल रहे हैं और बात कर रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त का है जब सारा करीना के 'वॉट वूमन वॉन्ट' के सेट पर पहुंची थीं। इस दौरान करीना गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी हुई थी तो वहीं सारा शॉर्ट स्कर्ट और फुल शर्ट में स्पॉट हुईं। 


सैफ और अमृता ने अक्टूबर 1991 में शादी की थी। इन दोनों की शादी 13 साल चली जिसके बाद दोनों अलग हो गए। सैफ और अमृता की शादी इस वजह से भी चर्चा में थी क्योंकि अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थीं। सैफ से तलाक लेने के बाद उन्होंने करीना कपूर से शादी कर ली। सैफ ने अपने तलाक को लेकर पिंकविला वेबसाइट को इंटरव्यू दिया। इसमें सैफ ने अमृता और अपने तलाक पर कहा- 'यह दुनिया की सबसे बुरी चीज है। ये कुछ ऐसा है, जिसे लेकर मैं चाहता हूं कि जो है उससे अलग होता।'


उन्होंने आगे कहा- 'मुझे नहीं लगता कि मैं इस चीज को लेकर कभी ठीक हो पाऊंगा। कुछ चीजें हैं जो कभी भी मुझे इस मामले में शांति नहीं देंगी। मैं उस वक्त महज 20 साल का था। आज चीजें काफी बदल गई हैं। आप चाहते हैं कि माता-पिता हमेशा साथ रहें, लेकिन वे दो अलग-अलग इकाई हैं। इसलिए आजकल हर कोई मॉडर्न रिलेशनशिप से सहमत हो सकता है।'