हमारा सपना हर परिवार का घर हो अपना

 


*हमारा सपना हर परिवार का घर हो अपना*


*मुख्यमंत्री जन आवास योजना खटाई में*
*क्या लोगों का सपना होगा साकार*
 *दो माह से बंद पड़ा है कार्य*
 तीर्थ नगरी पुष्कर में तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हमारा सपना हर परिवार का घर हो अपना योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर और अल्प आय वाले परिवारों के लिए  मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने का सपना दिखाया गया तथा इसके अंतर्गत आज से 3 वर्ष पूर्व 15 फरवरी 2017 को काफी लोगो ने फार्म भरे ओर उनका चयन लॉटरी द्वारा किया गया  लॉटरी द्वारा 456 मकान में 328 आर्थिक दृष्टि  से कमजोर और 128 अल्प आय वर्ग लोगों के लिए आवंटन कर  मुख्यमंत्री जन आवास योजना सपना दिखाया और एचएफडीएससी बैंक द्वारा लोन लेकर सरकार के द्वारा सब्सिडी काटकर हर माह किश्त जमा कराने की योजना शुरू की गई कई लोगो ने लोन उठाकर किश्ते जमा कराना शुरू कर दिया लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है की यह योजना पुष्कर में शुरू होने से पहले ही विवादों की भेंट चढ़ गई पहले जमीन को लेकर विवाद चला और आखिरकार रामधाम के पीछे बजरंग कॉलोनी में जमीन का चयन कर इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया निर्माण कार्य शुरू होते ही ऐसा लगा कि अब लोगो के सपने जल्दी साकार होंगे और लोग निर्माण कार्य को देख देख जाने में लगे लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही कार्य बंद हो गया नींव तक का भी  निर्माण कार्य नही हुआ और करीबन दो माह से कार्य बंद पड़ा है वहीं अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह कार्य ठेकेदार की लापरवाही से बंद हुआ है क्योंकि अब जो मुख्य ठेकेदार था उसने दूसरे को दे दिया दूसरे ठेकेदार ने तीसरे को इस प्रकार तीनों ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर दिए और दो माह से कार्य बंद है वही कार्य बंद होने म 3 सालों में नींव तक का भी कार्य नहीं हुआ राज्य में सत्ता परिवर्तन के चलते अब यह योजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है अब देखना होगा कि लोगों का सपना साकार होगा या नहीं होगा मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत लोगों को मकान मिलेंगे यह नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन वर्तमान में अभी तक 2 माह से इसका कार्य बंद पड़ा है और यह योजना फिलहाल राजनीति की भेंट चढ़ चूंकि है।
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*