बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बुधवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी को गोली मार दी। गोली सीधे सीने में लगी। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
थाना सुभाषनगर क्षेत्र के अवध कॉलोनी निवासी कमल किशोर वर्मा (42) की गणेश नगर में सोने चांदी की दुकान है। बुधवार रात करीब 10 बजे कमल किशोर अपनी दुकान में काम निपटाकर घर जाने वाले थे। वे अपनी दुकान बंदकर घर जाने वाले थे कि, पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने कमल को गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी और जमीन पर गिर पड़े।
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े। लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस बाबत सुभाष नगर थाने में धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया है। हत्या की वजह तलाशने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।