बाजार बंद के दौरा के दौरे पर आने के बाद पूछी जाने पर भड़के श्रम विभाग

 


*#⃣ब्रेकिंग नानौता: बाजार बन्दी के दौरे पर आने की बात पूछे जाने पर पत्रकार पर भड़के श्रम विभाग


*#⃣ब्रेकिंग नानौता: बाजार बन्दी के दौरे पर आने की बात पूछे जाने पर पत्रकार पर भड़के श्रम विभाग अधिकारी सन्तोष त्रिपाठी!*


*कहा कि आप लिखने के लिए स्वतंत्र हैं, उनकी मर्जी हैं वो आएं या न आएं!*


*अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ फोन पर किया गया दुर्व्यवहार*


साप्ताहिक बाजार बन्दी को लेकर बन्दी का पालन करने वाले व्यापारी अमन सिंघल, अनुपम अग्रवाल, मुकेश बंसल उर्फ बिट्टू, विनोद कुमार, राहुल कुमार, प्रताप कुमार आदि ने बताया कि वे लगातार श्रम विभाग अधिकारियों को शिकायत करते हैं लेकिन कोई कार्रवाई आज तक नही की गई। 


जिसके चलते उन्होंने नगर के एक पत्रकार को इसकी शिकायत की और श्रम विभाग अधिकारी से इस बाबत पूछे जाने की बात कही। 


परन्तु जब श्रम विभाग अधिकारी से पत्रकार द्वारा इस सम्बंध में बात की गई तो वे तुरंत पत्रकार पर भड़क उठे और पत्रकार पर ही उनके आने की सूचना व्यापरियो को देकर बाजार बन्द कराने का आरोप लगा डाला।


अधिकारी सन्तोष त्रिपाठी!*


*कहा कि आप लिखने के लिए स्वतंत्र हैं, उनकी मर्जी हैं वो आएं या न आएं!*


*अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ फोन पर किया गया दुर्व्यवहार*


साप्ताहिक बाजार बन्दी को लेकर बन्दी का पालन करने वाले व्यापारी अमन सिंघल, अनुपम अग्रवाल, मुकेश बंसल उर्फ बिट्टू, विनोद कुमार, राहुल कुमार, प्रताप कुमार आदि ने बताया कि वे लगातार श्रम विभाग अधिकारियों को शिकायत करते हैं लेकिन कोई कार्रवाई आज तक नही की गई। 


जिसके चलते उन्होंने नगर के एक पत्रकार को इसकी शिकायत की और श्रम विभाग अधिकारी से इस बाबत पूछे जाने की बात कही। 


परन्तु जब श्रम विभाग अधिकारी से पत्रकार द्वारा इस सम्बंध में बात की गई तो वे तुरंत पत्रकार पर भड़क उठे और पत्रकार पर ही उनके आने की सूचना व्यापरियो को देकर बाजार बन्द कराने का आरोप लगा डाला।