*असलहे के बल पर पत्रकार का मोबाइल व नगदी लूटी गांव के बाहर वारदात को अंजाम पुलिस मामले की जांच म
*असलहे के बल पर पत्रकार का मोबाइल व नगदी लूटी गांव के बाहर वारदात को अंजाम पुलिस मामले की जांच में जुटी l*
*पीड़ित ने कहा : कहा कि गांव वालों से यह उम्मीद नहीं थी की हमारे साथ घटना भी हुई और अब कार्रवाई भी नहीं हो रही है l वारदात हुई लेकिन सबूत कैसे मिले यह भगवान भरोसे उसके गांव के लोगो ने वारदात को अंजाम देते हुए कहा हमारे पास मोबाइल नहीं है l हमारा पुलिस क्या कर लेगी हम तो मोबाइल लाए ही नहीं आज तो इनकी हेकड़ी निकाल देंगे हम l*
बाराबंकी l अभी तक बदमाश बड़ी वारदातों को अंजाम देकर नगदी लूटने में मशहूर रहे हैं l लेकिन अब तो लाखों के अलावा क्या दो हजार रुपए लूटने में गुरेज नहीं करते, बदमाश इसलिए कहना गलत नहीं होगा l क्योंकि जिस तरह से वारदात को अंजाम देना बता जा रहा है l वह अपराधिक अनुभवी के अलावा किसी अन्य के बस की बात नहीं और तो और घटना को इस तरह अंजाम दिया गया पुलिस भरोसा नहीं कर रही है,और इस भरोसे पर चार चांद गांव वाले भी लगा रहे हैं l जिसकी वजह यह है कि पीड़ित के घरवालों की खुशहाली उन्हें रास नहीं आ रही है l ऐसा हम नहीं कह रहे हैं क्योंकि घटना के भुक्तभोगी ने तहरीर देकर आपबीती अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम को बताई l इसके अलावा पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जरिए आईजीआरएस शिकायत भी की है l घटना के बाद पीड़ित के जान का खतरा मंडरा आ रहा है l बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग उसके गांव और संबंधी रिश्तेदार हैं l वहीं कुछ ग्रामीणों के मुताबिक नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर हम ने पुलिस को बयान दिया तो हमारी भी दुश्मनी अथवा रंजिश हो सकती है l इसलिए वह पुलिस के सामने आने से कतरा रहे हैं l गांव वाले सामने कुछ और और पीठ पीछे कुछ और बता रहे हैं जिसमें वारदात का होना भी है और कुछ और वजह भी, पुलिस इस घटना को गंभीरता से न लेते हुए किसी बड़ी वारदात के इंतजार में है l
एक माह पूर्व मारपीट कर पेशाब तक पिलाया लेकिन संभ्रांत लोगों के कहने के कहने पर नहीं की थी कोई शिकायत l
बदोसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिदीन पुर के रहनेवाले वाले पीड़ित पदुम कुमार पुत्र फूलचंद ने अपर पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बताया है,कि कुछ माह पूर्व उसके साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी साथ ही उसे पेशाब तक पिला दिया गया था,उसका वीडियो तक बनाया गया था जोकि उसके अपमान की वजह बन गया था,लेकिन कुछ संभ्रांत लोगों के कहने पर उसने कोई शिकायत नहीं की पिता सरकारी कर्मचारी हैं l इसलिए उन्होंने अपने पुत्र को चुप कराने में ही भलाई समझी थी लेकिन उसके पुत्र के साथ हुई यह बेशर्म तरीके की घटना ने उसकी मानसिक उत्पीड़न को बढ़ा दिया था,और तो और घटना के साथ-साथ उसे तरह-तरह के ताने दिए जाने लगे थे l इसलिए पिता ने अपने पुत्र पदुम को अपने ससुराल भेज कर वहीं रहने के लिए कह दिया और वहां पर खेतों की देखरेख तथा अपनी नानी की सेवा करने के लिए कहा था l पीड़ित अपनी नानी के घर करीब 1 माह से ज्यादा समय बिताकर 23 फरवरी 2020 दिन रविवार को अपने घर आया हुआ था जिसके बाद उसके साथ नगदी व मोबाइल लूट तथा मारपीट की घटना हुई है l घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई वारदात करने वाले चार बताए जा रहे हैं l जिसमें 3 गांव के और एक अन्य दूसरे गांव का बताया जा रहा था इसलिए लोगों ने घटना को अंजाम तो दिया लेकिन प्रमाण के तौर पर पीड़ित के पास कुछ नहीं है l वारदात को अंजाम देने वाले फिल्मी अंदाज में घटना, को अंजाम देकर भागे नहीं बल्कि घर पर भी धमकी व गालियां दी गई पीड़ित की बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस के बाद सभी लोग भाग निकले अब पीड़ित को पुलिस से ही न्याय की उम्मीद लग रही है l
रात के अंधेरे में गांव के बाहर वारदात को अंजाम
पीड़ित पदुम कुमार की तहरीर के मुताबिक जिन गांव वालों ने उसके साथ 23 फरवरी को घटना को अंजाम दिया है l वह पहले से ही पीड़ित की तलाश में थे और उस दिन रविवार भी था और शिकार भी था l जहां मौका पाकर पदुम की गांव में आमदगी होने पर बतौर प्लान कर उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया l पीड़ित के मुताबिक वह अपनी नानी के गांव जोकाहिला थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी में करीब एक माह से रह रहा है जिसकी वजह थी कि वह गांव में जब रह रहा था,तो उसके साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई थी l इसलिए शर्म के मारे वह गांव छोड़कर यहां रह रहा था रविवार को वह अपने घर गया था और शाम को 7:00 बजे वह शौच के लिए गया l लौटते समय गांव की तीन से चार लोग बाहर पुलिया पर उसे गाली दे रहे थे जिसे अनसुना कर वह घर चला आया और मोटरसाइकिल उठाई नानी के घर जाने के लिए जैसे ही वह रवाना हुआ कि,गांव के बाहर उक्त लोगों ने उसे मोटरसाइकिल से ऊपर की ओर उठा लिया और खेत की ओर ले जाकर लात घूसे से पिटाई की l उसका मोबाइल और दो हजार की नकदी लूटी,यही नहीं जब पीड़ित अपने घर फिर से वापस घटना की सूचना दी तो वहां पर भी उसके घर जाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी व गाली-गलौज की गई l पीड़ित की बहन की डायल 112को सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची तो सभी लोग भाग गए l पीड़ित ने इस घटना में गांव के सरवन,अभिमन्यु,दरियाबाद थाना क्षेत्र के डीहुआ गांव के रहने वाले सरवन के रिश्तेदार संतोष कुमार पुत्र लल्लन और पीड़ित के गांव के रहने वाले अमरनाथ को नामजद करते हुए शिकायत की है l जिसमें पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है l पुलिस इस मामले में पीड़ित के पक्ष में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है l केवल उसे थाने बुलाकर दोनों पक्षों में वार्तालाप कराकर सुलह समझौता की फिराक में नजर आ रही है l पीड़ित के मुताबिक अगर सुलह हो गया तो उसकी जान खतरे में है l देखना होगा पुलिस इस मामले में मुकदमा लिख कर कार्रवाई करती है या नहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच की जा रही है l
*पीड़ित ने कहा : कहा कि गांव वालों से यह उम्मीद नहीं थी की हमारे साथ घटना भी हुई और अब कार्रवाई भी नहीं हो रही है l वारदात हुई लेकिन सबूत कैसे मिले यह भगवान भरोसे उसके गांव के लोगो ने वारदात को अंजाम देते हुए कहा हमारे पास मोबाइल नहीं है l हमारा पुलिस क्या कर लेगी हम तो मोबाइल लाए ही नहीं आज तो इनकी हेकड़ी निकाल देंगे हम l*
बाराबंकी l अभी तक बदमाश बड़ी वारदातों को अंजाम देकर नगदी लूटने में मशहूर रहे हैं l लेकिन अब तो लाखों के अलावा क्या दो हजार रुपए लूटने में गुरेज नहीं करते, बदमाश इसलिए कहना गलत नहीं होगा l क्योंकि जिस तरह से वारदात को अंजाम देना बता जा रहा है l वह अपराधिक अनुभवी के अलावा किसी अन्य के बस की बात नहीं और तो और घटना को इस तरह अंजाम दिया गया पुलिस भरोसा नहीं कर रही है,और इस भरोसे पर चार चांद गांव वाले भी लगा रहे हैं l जिसकी वजह यह है कि पीड़ित के घरवालों की खुशहाली उन्हें रास नहीं आ रही है l ऐसा हम नहीं कह रहे हैं क्योंकि घटना के भुक्तभोगी ने तहरीर देकर आपबीती अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम को बताई l इसके अलावा पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जरिए आईजीआरएस शिकायत भी की है l घटना के बाद पीड़ित के जान का खतरा मंडरा आ रहा है l बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग उसके गांव और संबंधी रिश्तेदार हैं l वहीं कुछ ग्रामीणों के मुताबिक नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर हम ने पुलिस को बयान दिया तो हमारी भी दुश्मनी अथवा रंजिश हो सकती है l इसलिए वह पुलिस के सामने आने से कतरा रहे हैं l गांव वाले सामने कुछ और और पीठ पीछे कुछ और बता रहे हैं जिसमें वारदात का होना भी है और कुछ और वजह भी, पुलिस इस घटना को गंभीरता से न लेते हुए किसी बड़ी वारदात के इंतजार में है l
एक माह पूर्व मारपीट कर पेशाब तक पिलाया लेकिन संभ्रांत लोगों के कहने के कहने पर नहीं की थी कोई शिकायत l
बदोसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिदीन पुर के रहनेवाले वाले पीड़ित पदुम कुमार पुत्र फूलचंद ने अपर पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बताया है,कि कुछ माह पूर्व उसके साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी साथ ही उसे पेशाब तक पिला दिया गया था,उसका वीडियो तक बनाया गया था जोकि उसके अपमान की वजह बन गया था,लेकिन कुछ संभ्रांत लोगों के कहने पर उसने कोई शिकायत नहीं की पिता सरकारी कर्मचारी हैं l इसलिए उन्होंने अपने पुत्र को चुप कराने में ही भलाई समझी थी लेकिन उसके पुत्र के साथ हुई यह बेशर्म तरीके की घटना ने उसकी मानसिक उत्पीड़न को बढ़ा दिया था,और तो और घटना के साथ-साथ उसे तरह-तरह के ताने दिए जाने लगे थे l इसलिए पिता ने अपने पुत्र पदुम को अपने ससुराल भेज कर वहीं रहने के लिए कह दिया और वहां पर खेतों की देखरेख तथा अपनी नानी की सेवा करने के लिए कहा था l पीड़ित अपनी नानी के घर करीब 1 माह से ज्यादा समय बिताकर 23 फरवरी 2020 दिन रविवार को अपने घर आया हुआ था जिसके बाद उसके साथ नगदी व मोबाइल लूट तथा मारपीट की घटना हुई है l घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई वारदात करने वाले चार बताए जा रहे हैं l जिसमें 3 गांव के और एक अन्य दूसरे गांव का बताया जा रहा था इसलिए लोगों ने घटना को अंजाम तो दिया लेकिन प्रमाण के तौर पर पीड़ित के पास कुछ नहीं है l वारदात को अंजाम देने वाले फिल्मी अंदाज में घटना, को अंजाम देकर भागे नहीं बल्कि घर पर भी धमकी व गालियां दी गई पीड़ित की बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस के बाद सभी लोग भाग निकले अब पीड़ित को पुलिस से ही न्याय की उम्मीद लग रही है l
रात के अंधेरे में गांव के बाहर वारदात को अंजाम
पीड़ित पदुम कुमार की तहरीर के मुताबिक जिन गांव वालों ने उसके साथ 23 फरवरी को घटना को अंजाम दिया है l वह पहले से ही पीड़ित की तलाश में थे और उस दिन रविवार भी था और शिकार भी था l जहां मौका पाकर पदुम की गांव में आमदगी होने पर बतौर प्लान कर उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया l पीड़ित के मुताबिक वह अपनी नानी के गांव जोकाहिला थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी में करीब एक माह से रह रहा है जिसकी वजह थी कि वह गांव में जब रह रहा था,तो उसके साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई थी l इसलिए शर्म के मारे वह गांव छोड़कर यहां रह रहा था रविवार को वह अपने घर गया था और शाम को 7:00 बजे वह शौच के लिए गया l लौटते समय गांव की तीन से चार लोग बाहर पुलिया पर उसे गाली दे रहे थे जिसे अनसुना कर वह घर चला आया और मोटरसाइकिल उठाई नानी के घर जाने के लिए जैसे ही वह रवाना हुआ कि,गांव के बाहर उक्त लोगों ने उसे मोटरसाइकिल से ऊपर की ओर उठा लिया और खेत की ओर ले जाकर लात घूसे से पिटाई की l उसका मोबाइल और दो हजार की नकदी लूटी,यही नहीं जब पीड़ित अपने घर फिर से वापस घटना की सूचना दी तो वहां पर भी उसके घर जाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी व गाली-गलौज की गई l पीड़ित की बहन की डायल 112को सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची तो सभी लोग भाग गए l पीड़ित ने इस घटना में गांव के सरवन,अभिमन्यु,दरियाबाद थाना क्षेत्र के डीहुआ गांव के रहने वाले सरवन के रिश्तेदार संतोष कुमार पुत्र लल्लन और पीड़ित के गांव के रहने वाले अमरनाथ को नामजद करते हुए शिकायत की है l जिसमें पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है l पुलिस इस मामले में पीड़ित के पक्ष में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है l केवल उसे थाने बुलाकर दोनों पक्षों में वार्तालाप कराकर सुलह समझौता की फिराक में नजर आ रही है l पीड़ित के मुताबिक अगर सुलह हो गया तो उसकी जान खतरे में है l देखना होगा पुलिस इस मामले में मुकदमा लिख कर कार्रवाई करती है या नहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच की जा रही है l